Vivo X90, Vivo X90 Pro Launched in India: वीवो ने उम्मीद के मुताबिक, भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के नए स्मार्टफोन पिछले साल (2022) में लॉन्च हुई वीवो एक्स80 सीरीज के अपग्रेड हैं। Vivo X90 Series को चीन और ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब Vivo X90 और Vivo X90 Pro ने भारत में एंट्री की है। इन दोनों वीवो फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। जानें इन दोनों लेटेस्ट डिवाइस की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Vivo X90, 90 Pro Price in India

वीवो एक्स90 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 59,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 63,999 रुपये में आता है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं वीवो एक्स90 प्रो स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी HDFC क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए वीवो एक्स90 प्रो हैंडसेट खरीदने पर 8000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि वीवो एक्स90 पर 5,500 रुपये की छूट मिल जाएगी।

Vivo X90, Vivo X90 Pro specifications

वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह फोन पंच-होल कटआउट के साथ आता है। स्क्रीन HDR10+, 300 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। एक्स90 में रियर पर अपर्चर एफ/1.75 के साथ 50 मेगापिक्सल IMX866 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS, EIS और LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वहीं वीवो एक्स90 प्रो में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इस पर पंच-होल कटआउट दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ है। वीवो एक्स90 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 50 मेगापिक्सल IMX866 प्राइमरी, अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ऑफर करता है।

वीवो के इन दोनों फ्लैगशिप फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए Immortalis-G715 मिलता है।

Vivo X90 Pro और Vivo X90 में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो एक्स90 को पावर देने के लिए 4810mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि वीवो एक्स90 प्रो में 4870mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS कस्टम स्किन के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6, ब्ल्टूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन स्टीरियो स्पीकर्स, aptX HD और Hi-Res ऑडियो के साथ आते हैं।