Vivo X90 Series को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। इस सीरीज के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। अब वीवो ने पुष्टि कर दी है कि नए वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो हैंडसेट 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च होंगे। इन स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने का भी खुलासा हुआ है। बता दें कि इन दोनों वीवो फोन (Vivo Phone) को नवंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी द्वारा इस सीरीज में एक और फोन Vivo x90+ शामिल किए जाने की उम्मीद है। अब वीवो एक्स90 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की भी खबरें हैं।

वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो के सपोर्ट पेज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिए गए हैं। फ्लिपकार्ट से इन दोनों फोन की डिजाइन और उपलब्धता का पता चला है। फोन को लेदर बैक फिनिश के साथ ब्लैक कलर में देखा जा सकता है। हैंडसेट में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन लेंस, एक एलईडी फ्लैश, ZEISS ब्रैंडिंग दी गई है। फोन में ZEISS लेंस के साथ कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा आने वाले फोन के बारे में और किसी जानकारी का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

Vivo X90 Series Launch

Vivo X90 और Vivo X90 Pro को पहले ही वीवो एक्स90 प्रो+ के साथ चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए इन फोन के बारे में सारे स्पेसिफिकेशन्स पहले ही पता हैं। Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट में भी चीन और दूसरे बाजारों में लॉन्च हुए मॉडल वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि ऐसी भी खबरें है कि कंपनी इस सीरीज के नए फोन Vivo X90+ पर काम कर रही है। इस सीरीज में लॉन्च होनेवाला यह नया मॉडल है और इसे चीन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Pricebaba की एक रिपोर्ट में टिप्स्टर पारस गुगलानी के हवाले से बताया या है कि Vivo X90+ को चीन में मॉडल नंबर V2141HA के साथ लॉन्च किया जाएगा।

फोन में AMOLED डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की खबरें हैं। वीवो के इस फोन को डाइमेंसिटी 9000-सीरीज चिपसेट और 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 80W चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा, टिप्स्टर ने चीनी मार्केट में Vivo X90+ स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का भी खुलासा कर दिया है। टिप्स्टर के मुताबिक, वीवो का यह फोनजून या जुलाई में लॉन्च किया जाएगा।