Vivo X300 Pro Launched: वीवो ने चीन में अपनी लेटेस्ट Vivo X300 Series लॉन्च कर दी है। वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन्स हैं। इन हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo X300 में 200MP Samsung HPB प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है जबकि प्रो वेरियंट में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी रियर सेंसर है। दोनों हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। Vivo X300 और Vivo X300 Pro में क्रमशः 6040mAh और 6510mAh बड़ी बैटरी मिलती है। जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…

Vivo X300, X300 Pro Price

चीन में वीवो एक्स300 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 54,700 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,699 युआन (करीब 58,400 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट, 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 4,999 युआन (करीब 62,100 रुपये), 5,299 युआन (करीब 65,900 रुपये) और 5,799 युआन (करीब 72,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन फ्री ब्लू, कम्फर्टेबल पर्पल, प्योर ब्लैक और लकी कलर में आता है।

WhatsApp पर ऐसे करें अपनी स्क्रीन शेयर, दोस्तों को दिखाएं सब कुछ लाइव, रह जाएंगे हैरान

जबकि वीवो एक्स300 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 5,299 युआन (करीब 65,900 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 5,999 युआन (करीब 74,600 रुपये) और 6,699 युआन (करीब 83,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 1 टीबी सैटेलाइट कम्युनिकेशन एडिशन को 8,299 युआन (करीब 1,03,200 रुपये) में लिस्ट किया गया है।

iPhone 15, iPhone 16, Galaxy S24 Ultra पर बंपर डिस्काउंट, सेल में हजारों रुपये की बचत, चेक करें डील्स

Vivo X300 Pro Features

वीवो एक्स300 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K (2,800×1,216 पिक्सल) फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो Vivo X300 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी रियर सेंसर है। इसके अलावा, 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रावाइड शूटर और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेल्फी सेंसर मिलता है।

वीवो एक्स300 प्रो में 6510mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और यूएसबी 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में IP68 रेटिंग मिलती है यानी डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.98×75.48×7.99mm और वजन 226 ग्राम है।

Vivo X300 Features

वीवो एक्स300 स्मार्टफोन में प्रो वेरियंट वाले ही चिपसेट, ओएस, बिल्ड, कनेक्टिविटी और सिक्यॉरिटी फीचर्स मिलते हैं। इस बेस वेरियंट में 6.31 इंच 1.5K (2,640×1,216 पिक्सल) फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस का डाइमेंशन 150.57×71.92×7.95mm और वजन 190 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 6040mAh बड़ी बैटरी दी गई है।

कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स300 में प्रो मॉडल की तरह 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 200 मेगापिक्सल Samsung HPB primary OIS-सपोर्टेड सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेंसर और 50 मेगापिक्सल LYT-602 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।