Vivo V29e Launched: वीवो ने आखिरकार भारत में अपनी V29 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo V29e कंपनी का नया फोन है और इसमें 8GB इनबिल्ट रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है। वीवो वी29ई को आर्टिस्टिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट, 5000mAh बैटरी और 64 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां मिलती हैं। जानें लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से…
वीवो वी29ई के बैक पैनल पर शिमरिंग टेक्स्चर के साथ एक डायमंड कट क्रिस्टल डिजाइन दी गई है। जिसके साथ फोन बेहद खूबसूरत दिखता है। फोन के आर्टिस्टिक रेड कलर वेरियंट को कलर-चेजिंग ग्लास बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया गया है। UV लाइट पड़ने पर हैंडसेट का कलर रेड से ब्लैक हो जाता है।
Vivo V29e स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वी29ई में 6.7 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 8nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619L GPU मौजूद है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में हाइब्रिड डुअल सिम कार्ड सपोर्ट मिलता है।
Vivo V29e में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.79 और OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtuch OS 13 के साथ आता है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 164.42×74.92 ×7.57mm और वजन 180.5 ग्राम है। यह स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo V29e Price
वीवो वी29ई स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
वीवो का यह स्मार्टफोन वीवो की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर आज (28 अगस्त 2023) से शुरू होंगे। हैंडसेट को HDFC बैंक और SBI कार्ड के साथ 2500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। स्मार्टफोन को 2000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के साथ लिया जा सकता है।