Vivo V29 Launch soon: Vivo ने चीन में मई 2023 में अपनी Vivo S17 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस सीरीज में कंपनी ने Vivo S17, S17e, S17t और S17 Pro फोन पेश किए थे। वीवो एस17 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में Vivo V29 Series के तौर पर लॉन्च किए जाने का पता चला था। लेकिन अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि वीवो वी29 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले Vivo V29 स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से आने वाले फोन के मुख्य फीचर्स का भी पता चला है।

Vivo V29 Key Specifications

Pricebaba की रिपोर्ट के मुताबिक, FCC लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि आने वाले स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2250 होगा। इसी मॉडल नंबर वाली डिवाइस को हाल ही में NBTC और SIRIM सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। लेटेस्ट एफसीसी लिस्टिंग से पता चला है कि फोन 5G, LTE, ब्लूटूथ और NFC सपोर्ट के साथ आएगा। लिस्टिंग से फोन में 4505mAh की बैटरी होने की भी पुष्टि हुई है।

स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलेगा। Vivo के इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V8073L0A0 के साथ लॉन्च किया जाएगा। FCC लिस्टिंग से आने वाले फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन NBTC लिस्टिंग में यह पता चला था कि डिवाइस को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा।

लिस्टिंग से यह पुष्टि हुई है कि स्टैंडर्ड वीवो वी29 स्मार्टफोन n1, n2, n3, n5, n8, n20, n28, n38, n40, n41, n66, n77 और n78 5G बैंड के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इस फोन को IMDA और ब्लूटूथ SIG पर भी लिस्ट किया गया था। इससे संकेत मिलते हैं कि हैंडसेट को जल्द ही मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।

हैंडसेट की गीकबेंच लिस्टिंग से डिवाइस के मॉडल नंबर की पुष्ट भी हुई है। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G Plus चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है और ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 642L GPU दिया गया है। गीकबें लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि डिवाइस में 8GB तक रैम मिलेगी। फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।