Vivo V27 Pro First Sale: वीवो वी27 और वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। अब वीवो के प्रीमियम फोन Vivo V27 Pro को पहली बार देश में आज (6 मार्च 2023) बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट को देश में 40,000 रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। फोन में बैक पैनल पर कलर-चेंजिंग डिजाइन दी गई है जिसे बनाने में फ्लॉराइड AG कलर-चेंजिंग मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।
फोन में Aura लाइट फ्लैश दिया गया है जिससे रात में बेहतर फोटो क्लिक होने की उम्मीद है। जानें नए वीवो वी27 प्रो की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo V27 Pro Price
वीवो वी27 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के बेस वेरियंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 42,999 रुपये में आता है।
Vivo V27 Pro के लिए कंपनी ने ICICI बैंक, Kotak बैंक और HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इस बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत स्मार्टफोन लेने पर 2500 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए जो फ्लिपकार्ट के जरिए फोन खरीदेंगे। स्मार्टफोन वीवो ई-स्टोर और क्रोमा व रिलायंस डिजिटल समेत बड़े रिटेल स्टोर पर खरीदे के लिए उपलब्ध है।
Vivo V27 Pro Specifications
वीवो वी27 प्रो में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में 3D कर्व्ड किनारे दिए गए हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 388 पीपीआई और बीच में पंच-होल डिस्प्ले दी गई है।
Vivo V27 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए माली-G610 MC6 GPU मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX 766 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। डिस्प्ले पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।
वीवो के नए स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.1 x 74.8 x 7.36 मिलीमीटर और मोटाई 7.4mm है। फोन मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस का वज़न 182 ग्राम है।