Vivo ने भारत में हाल ही में अपनी V27 Series से पर्दा उठाया था। वीवो वी27 और वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन को कलर-चेंजिंग बैक पैनल और कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। Vivo V27 Pro स्मार्टफोन की सेल देश में पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि अब Vivo V27 की सेल का ऐलान भी कंपनी ने कर दिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से डिवाइस को खरीदा जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं वीवो 27 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo V27 Price In India, Offers
वीवो वी27 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 36,999 रुपये है। डिवाइस को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। वीवो के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और दूसरे रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है।
Vivo V27 के ICICI, Kotak Mahindra और HDB Financial Sevices कार्ड के साथ लेने पर 3000 रुपये कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा, ग्राहक पुरानी डिवाइस के बदले वीवो वी27 खरीदने पर भी 3000 रुपये तक अपग्रेड बोनस पा सकते हैं।
Vivo V27 Specifications, Features
वीवो वी27 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग फीचर दिया गया है। वीवो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.1 x 74.8 x 7.4 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है।
वीवो वी27 में 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 388 पीपीआई है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कलर चेंजिंग फ्लॉराइट एजी ग्लास (Colour Changing Fluorite AG Glass) टेक्नोलॉजी मिलती है। वीवो के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC4 GPU दिया गया है।
वीवो वी27 डिवाइस में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आता है जिस पर Funtouch OS 13 स्किन दी गई है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया गया है जो OIS, PDAF सपोर्ट और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है।