Airtel launches 599 rs Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर कैप्चर करने के लिए लगातार किफायती दाम पर प्लान लॉन्च कर रही है। अब Bharati Airtel (भारती एयरटेल) ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए पोस्टपेड फैमिली प्लान (Postpaid Family Plans) का ऐलान कर दिया है। एंट्री-लेवल पोस्टपेड टैरिफ के साथ एयरटेल का इरादा प्रतिद्वन्दी रिलायंस जियो को टक्कर देने का है। जियो के नए पोस्टपेड फैमिली प्लान की कीमत 599 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने 799 रुपये और 998 रुपये वाले भी दो प्लान पेश किए हैं। ये सभी प्लान ऑल-इन-वन एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) का हिस्सा हैं।
Netflix, Airtel Xstream, Disney+ Hotstar Free
एयरटेल के सभी नए पोस्टपेड प्लान में कंपनी एक ऐड-ऑन कनेक्शन दे रही है। इसके अलावा इनमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 799 रुपये और 998 रुपये वाले प्लान डायरेक्ट-टू-होम (DTH) और ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आते हैं। लगता है कि एयरटेल ने नए 599 रुपये वाले प्लान को दो लोगों की फैमिली को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। लेकिन यह कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है क्योंकि कंपनी के मौजूदा 999 रुपये वाले प्लन में चार सिम कार्ड मिलते हैं। जबकि नए प्लान में हर कनेक्शन की कीमत 300 रुपये पड़ेगी और इसमें कुल 105 जीबी डेटा मिलेगा।
Reliance Jio और Vodafone के एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान
रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान से तुलना करें तो चार लोगों के लिए इस प्लान में कुल 696 रुपये (174 रुपये प्रति व्यक्ति) का खर्च आएगा। हालांकि, इस प्लान में कोई OTT ऑफर नहीं मिलता।
जबकि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के एंट्री लेवल फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत 699 रुपये है। इस प्लान में एक अतिरिक्त सिम कार्ड के साथ OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
बता दें कि देश में कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स में 7.5 फीसदी पोस्टपेड यूजर्स हैं। एयरटेल के पास कुल 332 मिलियन यूजर्स बेस में से 6 प्रतिशत पोस्टपेड यूजर हैं। जबकि जियो के कुल 430 मिलियन सब्सक्राइबर्स में से 5 प्रतिशत ग्राहक पोस्टपेड हैं। वहीं वोडाफोन आइडिा के कुल 228 मिलियन सब्सक्राइबर्स में से 10 प्रतिशत करीब पोस्टपेड यूजर्स हैं।
पिछले हफ्ते भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 239 रुपये और इससे ज्यादा के प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा देने का ऐलान किया था। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयरटेल ने यह फैसला अपने सब्सक्राइबर्स को जियो पर स्विच करने से रोकने के लिए लिया है। बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने 4G प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रही है और हाल ही में नए पोस्टपेड प्लान भी कंपनी ने पेश किए हैं।