Vivo का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए सही समय है। वीवो ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर देने का ऐलान किया है। Vivo V25 Pro, Vivo X80 Series और Vivo Y75 को बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि वीवो के ये स्मार्टफोन्स कलर चेंजिंग चेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल मोबाइल फोटोग्राफी व Eye AF सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।
वीवो वी25 प्रो, वीवो एक्स80 सीरीज और वीवो वाई75 स्मार्टफोन पर कंपनी आकर्षक कैशबैक ऑफर दे रही है। ICICI बैंक, कोटक बैंक और SBI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ इन डिवाइस की खरीद पर कैशबैक मिलेगा। बता दें कि वीवो के हैंडसेट पर मिल रहे ये ऑफर्स सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर 1 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक लिए जा सकते हैं।
Vivo V25 Pro Price Offers
वीवो वी25 प्रो को इस ऑफर के तहत खरीदने पर 3,500 रुपये तक कैशबैक डिस्काउंट मिलेगा। वी25 प्रो स्मार्टफोन कलर चेंजिंग फ्लोराइट AG Glass के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल OIS नाइट कैमरा दिया गया है। वीवो का यह मोबाइल फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 32MP Eye AF सेल्फी कैमरा मिलता है।
Vivo Y75 Price Offers
वीवो वाई75 को इसी साल लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। यह हैंडसेट स्लीक डिजाइन के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट के साथ प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है। वीवो के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा और 44 मेगापिक्सल AF सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo X80 series
वीवो एक्स80 सीरीज में ZEISS की पार्टनरशिप में इंडस्ट्री का पहला ZEISS Gimbal पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट भी मौजूद है। वीवो एक्स80 में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा सेंसिंग IMX866 सेंसर मौजूद है।
वीवो एक्स80 सीरीज के फोन को 30 सितंबर तक गणेश चतुर्थी स्पेशल ऑफर के तहत क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 4000 रुपये कैशबैक मिल जाएगा।