Vivo ने भारत में बुधवार को अपना नया मिड-रेंज फोन Vivo V25 Pro लॉन्च कर दिया। पिछले कई हफ्तों से वीवो वी25 प्रो से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही थीं। अब आखिरकार कंपनी ने कलर-चेंजिंग ग्लास बैक डिजाइन वाले Vivo-V Series के नए फोन को देश में उपलब्ध करा दिया है। नए वीवो हैंडसेट में 256GB तक स्टोरेज, 12GB तक रैम, 64MP रियर कैमरा और ऐंड्रॉयड 12 व 5G सपोर्ट जैसी खासियतें मिलती हैं। आपको बताते हैं इस लेटेस्ट मिड-रेंज फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo V25 Pro Price in India
वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 39,999 रुपये में आता है। फोन बुधवार से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो के ऑनलाइन स्टोर और दूसरे रिटेल चैनल से लिया जा सकता है। यह प्योर ब्लैक और सेलिंग ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।
वीवो वी25 प्रो को प्री-बुक करने वाले ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए 3,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज पर भी 3000 रुपये तक अतिरिक्त ऑफर है।
Vivo V25 Pro Specifications
वीवो के इस फोन की सबसे अहम खासियत है बैक पैनल पर सूरज की रोशनी पड़ते ही कलर चेंज होना। सेलिंग ब्लू कलर वेरियंट जब सनलाइट या तेज UV लाइट के संपर्क में देर तक रहता है तो यह ब्लैक हो जाता है। हालांकि, ब्लैक कलर वेरियंट में यह फीचर नहीं है।
वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन में 6.523 इंच फुल एचडी+ एमोलेड (2,376×1,080 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में एडेप्टिव रिफ्रेश रेट का ऑप्शन मिलता है यानी यूजर्स अपने इस्तेमाल के हिसाब से रेट को सेट कर सकते हैं। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वीवो वी25 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4830mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच ओएस 12 के साथ आता है। हैंडसेट को दो सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
बात करें कैमरे की तो वीवो वी25 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो Eye Autofocus और अपर्चर एफ/2.45 के साथ आता है। वहीं रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। वीवो का दावा है कि फोन में कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए कई नए कैमरा अपग्रेड फीचर्स हैं।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो वी25 प्रो में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और गायरोस्कोप भी मौजूद हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.9 x 73.52 x 8.62 मिलीमीटर और वज़न करीब 190 ग्राम है।