Vivo पिछले कुछ समय से लगातार भारत में अपने नए मिड-रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि Vivo V25 स्मार्टफोन को अगस्त के तीसरे सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जाएगा। Vivo V25 Series का यह पहला हैंडसेट होगा। इसके अलावा इस सीरीज में कंपनी Vivo V25 Pro, Vivo V25 Special Edition और Vivo V25e को भी भारत में सितंबर में पेश किया जा सकता है। वीवो वी25 स्मार्टफोन कंपनी का अपर मिड-रेंज डिवाइस हो सकता है।
Vivo V25 series price in India (संभावित)
वीवो वी25 लॉन्च इवेंट को अगस्त के तीसरे सप्ताह या 17-18 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इस जानकारी का खुलासा इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से India Today Tech की एक रिपोर्ट में दी गई है। हालांकि खबर है कि कोविड-19 और सप्लाई चेन में समस्या के चलते लॉन्च डेट बदली भी जा सकती है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वीवो वी25 प्रो और इसके स्पेशल एडिशन को भारत में वीवो वी25 लॉन्च के बाद ही उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन्स को सितंबर में भारत लाया जा सकता है।
बात करें Vivo V25e की तो नई सीरीज में इस स्मार्टफोन को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मॉडल नंबर V2202 नाम वाली डिवाइस को IMEI डेटाबेस पर देखा गया था। स्मार्टफोन को EEC की वेबसाइट पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ देखा जा चुका है। वीवो वी25 स्मार्टफोन को 30,000 रुपये के आसपास जबकि वीवो वी25 प्रो को 4000 रुपये के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Vivo V25 Pro specifications (संभावित)
वीवो वी25 प्रो स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.56 इंच कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 19:8:9 हो सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी (OIS के साथ), 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। डिस्प्ले पर एक होल-पंच दिया जाएगा। वीवो वी25 प्रो में 4500mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट होने की उम्मीद है।
Vivo V25 specifications (संभावित)
वीवो वी25 में वीवो वी25 प्रो वाले ही स्पेसिफिकेशन होंगे लेकिन खबर है कि इस मॉडल में स्पेसिफिकेशन्स को डाउनग्रेड किया जा सकता है। फोन में 6.62 इंच फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन हो सकती है। इसके अलावा हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर हो सकता है। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी हो सकती है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।