Vivo ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। वीवो ने मिड-रेंज Vivo V23e और बजट Vivo Y21T की कीमत कम कर दी है। V और Y-Series के इन दोनों हैंडसेट को इसी साल भारत में लॉन्च किया गया है। वीवो वी23ई 5G को फरवरी जबकि वीवो वाई21टी को जनवरी में देश में उपलब्ध कराया गया था।

वीवो वी23ई स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वाई21टी एक 4G फोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मौजूद है। कंपनी ने इन फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। जानें इन दोनों हैंडसेट की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Vivo V23e 5G, Vivo Y21T Price in India

वीवो इंडिया के सीईओ ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए इन दोनों हैंडसेट की कीमत में कटौती की जानकारी दी। Vivo V23e 5G को 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह 24,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं वीवो वाई21टी हैंडसेट को 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था और अब इसे 15,499 रुपये में लिया जा सकता है।

वीवो वी23ई 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर नई कीमत के साथ उपलब्ध है। वहीं वीवो वाई21टी को भी नए दाम के साथ फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा वीवो वी23ई को ICICI, OneCard, SBI, BoB, कोटक, AU, IDFC व फेडरल बैंक कार्ड के साथ 2,500 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है।

बात करें वीवो वाई21टी की तो ICICI, OneCard, SBI, BoB, कोटक, AU, IDFC और फेडरल बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है।

Vivo V23e Specifications

वीवो वी23ई स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर मिलता है। यह हैंडसेट 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में 4050mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में आगे की तरफ 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y21T Specifications

वीवो वाई21टी में 6.58 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वाई21टी में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 4GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। बात करें कैमरा की तो वीवो वाई21टी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।