Vivo V23e 5G स्मार्टफोन 23 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस स्मार्टफोन को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च करेगी। जिसकी पुष्टि वीवो ने खुद की है और आपने सोशल मीडिया आकाउंट पर स्मार्टफोन की कुछ पिक्चर पोस्ट की है। जिसके साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की हैं। जिसमें बताया गया है कि, Vivo V23e 5G में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टविटी मिलेगी। आइए जानते है इसके अलावा आपको Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में और कौन से बेहतरीन स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।

Vivo V23e 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा – Vivo Thailand के ट्विटर आकाउंट से पोस्ट की गई तीन अलग-अलग पोस्ट में बताया गया है कि, ये स्मार्टफोन 23 नवंबर को स्थानिय समयानुसार शाम 6.30 पर लॉन्च होगा। कंपनी द्वारा की गई पोस्ट में फोन का डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक की गई है। जिसके अनुसार स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, स्मार्टफोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा Vivo V23e 5G – कंपनी द्वारा की गई पोस्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फोन में इन-डिस्पेल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा।

Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन्स – वीवो का ये स्मार्टफोन Android 11 आधारित FunTVivo V23e के स्पेसिफिकेशन्स – वीवो का ये स्मार्टफोन Android 11 आधारित FunTouch OS 12 पर काम करेगा। इसमें आपको 6.44-इंच full-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस होगा। जिसके साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेट मौजूद होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आप माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते है।

यह भी पढ़ें: Samsung के Flip-Fold फोन्स को टक्कर देने Oppo भी ला रहा फोल्ड हो जाने वाला फोनः स्क्रीन खुलकर आठ इंची हो जाएगी; जानें- फीचर्स

Vivo V23e 5G का कैमरा – इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। वहीं इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Airtel हर रोज दे रहा इन यूजर्स को 500MB अतिरिक्त डेटा, जानें- कितने का है प्लान और क्या होगी वैलिडिटी

Vivo V23e 5G की बैटरी – इस स्मार्टफोन में 4050mAh की बैटरी मिलेगी। जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस मौजूद है। फोन का डायमेंशन 160.87 x 74.28 x 7.36mm/ 7.41mm और वज़न 172 ग्राम है।