Vivo T2 5G Launched in India: आखिरकार वीवो ने अपने अपनी Vivo T2 5G Series से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने नई वीवो टी2 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G भारत में लॉन्च किए हैं। वीवो टी2 5जी इस सीरीज का प्रीमियम फोन है और 21,999 रुपये में आता है। वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन देश में 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4500mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें Vivo के इस नए हैंडसेट की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Vivo T2 5G Price in India

वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन को भारत में वेलोसिटी वेव और नाइट्रो ब्लेज़ कलर में लॉन्च किया गया है। फोन को देश में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 17,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है। वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 18 अप्रैल से देश में शुरू होगी। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, वीवो की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

हैंडसेट को बैंक ऑफर्स के साथ लेने पर 1,500 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन को 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।

Vivo T2 5G Specifications

वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है। हैंडसेट में स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo T2 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है। फोन का वज़न 172 ग्राम है। हैंडसेट में 6.38 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है। वीवो का यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और गायरोस्कोप दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए वीवो टी2 5जी में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा फोटो, नाइट, पोर्ट्रेट, मैक्रो मूवी आदि कैमरा मोड के साथ आता है।