Vivo S1 Prime Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने latest smartphone वीवो एस1 प्राइम को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Vivo Mobile फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo S1 Prime Specifications
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो एस1 प्राइम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है।
डिस्प्ले: वीवो एस1 प्राइम स्मार्टफो में 6.38 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।
Vivo S1 Prime Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता: Vivo S1 Prime में जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: वीवो एस1 प्राइम में डुअल-सिम (नैनो), 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Vivo S1 Prime Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में डायमंड आकार का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है, अपर्चर एफ/ 1.8 है।
साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है, इनका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.25×75.19×8.68 मिलीमीटर और वजन 190.2 ग्राम है।
Vivo S1 Prime Price
फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, जेड ब्लैक और नेब्यूला ब्लू। Vivo Mobile Price की बात करें तो फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 389,800 (लगभग 21,700 रुपये) है।
64MP कैमरे वाला Oppo Reno 3 Pro हुआ 3000 रुपये तक सस्ता, ये हैं फोन की खासियतें
Xiaomi MIUI 12 India Launch: मीयूआई 12 लॉन्च, मिलेगा नया कंट्रोल सेंटर, जानें जरूरी डिटेल्स