भारत में वीवो स्‍मार्टफोन कंपनी ने अपनी नई T को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, 9 फरवरी को भारत में वीवो टी-सीरीज़ के इस फोन को लॉन्‍च किया जाएगा। बता दें कि वीवो टी-सीरीज़ के तहत डेब्यू करने वाला यह पहला स्मार्टफोन T1 5G है। जिसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो करीब 20 घंटे तक लगातार चलने के बाद भी स्‍लो नहीं होगी। इसके साथ ही इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

इस डिवाइस को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। इसके भारत में डेब्यू करने की अफवाह काफी दिनों से चल रही है। वीवो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर T1 5G के इवेंट पेज को लाइव कर दिया है। आइए भारत में इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले वीवो T1 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।

वीवो T1 5G
यह वीवो कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। ऑफर के स्पेक्स के आधार पर भारत में फोन की कीमत 25,000 रुपये से कम या लगभग 25,000 रुपये हो सकती है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो पीछे की तरफ आयाताकार में होगा। इसमें एक कूलिंग सिस्टम और एक “टर्बो स्क्रीन” भी होगी, जो उच्च रिफ्रेश रेट सपोर्ट दे सकती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल दिया जाएगा। T1 5G में 64MP मुख्य कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।

यह भी पढ़ें: Cheapest 1GB Data Recharge: जियो, एयरटेल और BSNL में किसका प्‍लान है सबसे अच्‍छा, जानें

स्‍पेसिफिकेशन
इस फोन के स्‍कीन की बात करें तो 6.67 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसमें कुछ फोन के विपरीत एक एलसीडी पैनल होगा, जो AMOLED पैनल के साथ आता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G SoC के साथ आएगा। यह फोन 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्‍पेसिफिकेशन चीन में लॉन्‍च हुए इस स्मार्टफोन के तहत है, T1 के भारत मॉडल के लिए भी यही स्‍पेसिफिकेशन होने की उम्मीद कर सकते हैं।

और क्‍या मिलने की उम्‍मीद
यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 11 के साथ आता है और इसके ऊपर फनटच ओएस 12 की एक परत होने की उम्मीद है। फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।