Vivo, OnePlus: भारत में इस सप्ताह दो दमदार स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च होने जा रही है, जिनका नाम Vivo X60 सीरीज और वनप्लस 9 सीरीज है। बताते चलें कि वनप्लस पहली बार साल की पहली तिमाही में तीन फोन लॉन्च करेगा, जिनमें से एक सस्ता वेरियंट होगा, जो 5G रेडी होगा। इतना ही नहीं कंपनी अपनी पहली स्मार्टवॉट को भी लॉन्च करेगी, जिसकी प्रीबुकिंग शुरू कर दी है।

OnePlus 9 सीरीज, 23 मार्च को होगी लॉन्च

OnePlus स्मार्टफोन में नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी फ्लूइड डिस्प्ले 2.0 का उपयोग होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट देगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी ने Hasselblad ब्रांड कैमरा के साथ 50 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन के साथ OnePlus 9 और किफायती OnePlus 9E या OnePlus 9R को भी लॉन्च करेगी। वनप्लस 9 प्रो टॉप वेरियंट होगा और इसमें 6.7 इंच QHD+ LTPO डिस्प्ले होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जाएगा। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी।

Vivo X60 सीरीज, 25 मार्च को होगी लॉन्च

वीवो एक्स60 सीरीज भारत में इस सप्ताह 25 मार्च को लॉन्च होगी। बताते चलें कि कंपनी इस सीरीज के तहत चीन में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है, जिनके नाम वीवो एक्स60, वीवो एक्स60 प्रो और वीवो एक्स60 प्रो+ हैं। वीवो के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे। पढ़ेंः रियलमी 8 प्रो इस सप्ताह होगा लॉन्च, जिसमें होगा 108MP का कैमरा

Vivo X60 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कैमरा

वीवो एक्स 60 और वीवो एक्स 60 प्रो के अधिकतर स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें पंच होल कैमरा कटअप दिया गया है। Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। हालांकि भारत में कितने स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा और चीन में लॉन्च हो चुके मोबाइल फोन से ये कितना अलग होगा, वह तो लॉन्चिंग पर ही पता चलेगा।

Moto G100 का 25 मार्च को होगा ग्लोबल लॉन्च

Moto G100 को ग्लोबल मोटोरोला एज एस के रीब्रैंडेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में जानकारी सामने आई है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। रैम 8 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। मोटो जी100 में 6.7 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जाएगा जो 90hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है और इसमें HDR10 सपोर्ट भी आने की उम्मीद है।