Vivo भारत में अपनी V-Series का नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले महीने भारत में अपना नया फोन Vivo V25 लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इसी साल वीवो ने अपनी Vivo V23 Series देश में उपलब्ध कराई है। नई वीवो वी25 सीरीज में Vivo V25, Vivo V25e और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसी खबरें हैं कि स्टैंडर्ड वीवो वी25 भारत में अगले महीने 18 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर योगेश बरार ने यह जानकारी दी है। लेकिन किसी भी आधिकारिक ऐलान से पहले Vivo V25 का पहला लुक सामने आ गया है। वीवो के इस फोन को मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में देखा गया है।

Virat Kohli Teased First Look Of Vivo V25

विराट कोहली ने आने वाले वीवो वी25 की एक तस्वीर अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘My favourite shade of blue’। इस फोटो में वीवो वी25 को विराट के हाथ में इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। विराट ने फोन का ब्लू शेड पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर में हैंडसेट का बैक पैनल दिख रहा है और यह कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro जैसा है। हो सकता है कि चीनी कंपनी भारत में वीवो एस15 प्रो को रीब्रैंडेड कर वीवो वी25 के तौर पर पेश करे। इससे पहले वीवो वी12 और वीवो वी12 प्रो को देश में वीवो वी23 और वीवो वी23 प्रो के तौर पर लॉन्च किया गया था।

Vivo S15 Pro Specifications

वीवो वी25 के बात करें तो फोन में वीवो एस15 प्रो वाले स्पेसिफिकेशन्स मिल सकते हैं। फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

वीवो एस15 प्रो में 4500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस हो सकते हैं। आने वाले वीवो फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।