Videocon D2H Channels Selection Process: 1 फरवरी 2019 (शुक्रवार ) से टीवी देखने के नियम बदल गए हैं। टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने अब सीधा टीवी देखने वाले ग्राहकों तक यह फायदा पहुंचा दिया कि जो चैनल देखें सिर्फ उसी के पैसे दें। नए नियमों के मुताबिक अब ग्राहक अपने मनपसंद चैनल चुन सकते हैं और उनका भुगतान कर सकते हैं। TRAI के नियमों का मकसद केबल टीवी के बिल को कम करना है। ट्राई द्वारा लॉन्च किए गए एप की मदद से आप समझ सकेंगे कि नए नियम के बाद आपको कितने पैसे देने होंगे। इसके अलावा आप जो केबल कनैक्शन देख रहे हैं उसकी बेवसाइट पर जाकर या मोबाइल में एप डाउनलोड करके चैनल चुन सकते हैं। आइए जानते हैं वीडियोकॉन ग्राहक खुद के पसंदीदा चैनल कैसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
Videocon D2H Channels देखने के लिए ऐसे करें चैनल सिलेक्ट: वीडियोकॉन के ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या प्ले स्टोर से मोबाइल एप डाउनलोड कर लें। इसके बाद लॉगइन करना होगा। लॉग-इन करने के लिए ई-मेल या मोबाइल नंबर की मदद से पासवर्ड या ओटीपी जनरेट होगा, जिससे आप लॉग-इन कर सकेंगे। लॉग-इन करने के बाद पोर्टल पर आपको कंज्यूमर कॉर्नर टैब पर क्लिक करना है। क्लिक करने के साथ ही आपको क्रिएट योर ओन पैक का ऑप्शन नजर आएगा। पैक क्रिएट करने के साथ करंट एक्टिव प्लान और बाकी डिटेल भी ले सकते हैं। यहां आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे- Videocon D2H bundled combos, channels और bouquets। अब आप अपने पसंदीदा चैनल्स का चुनाव कर सकते हैं जिन्हें आप देखना चाहते हैं।
बता दें कि नए नियम के मुताबिक आपको चैनल की कीमत के साथ-साथ आपको बेस प्राइस भी देना होगा। बेस प्राइस 100 रूपए है जिसमें 25 चैनल शामिल है और ये सभी सरकारी चैनल हैं। बेस प्राइस ज्यादा से ज्यादा 130 रूपए है, जिसपर 18% जीएसटी तय है। TRAI के मुताबिक किसी भी पेड चैनल की कीमत 19 रूपए से ज्यादा नहीं हो सकती है। जबकि पुराने नियम में चैनल देखें या न देखें, फिर भी चैनलों का भुगतान करना पड़ता था। नए नियमों के तहत ग्राहकों को सिर्फ उन चैनलों के लिए ही भुगतान करना होगा, जिन्हें वे देखना चाहते हैं। इससे ब्रॉडकास्टर किसी चैनल के लिए तय एमआरपी से ज्यादा फीस सर्विस प्रोवाइडर नहीं वसूल पाएंगे।