सोशल मैसेजिंग एप्‍ल‍िकेशन WhatsApp कथित तौर पर वीडियो कॉलिंग फीचर का टेस्‍ट कर रहा है। इस ऐप के बीटा वर्जन (v2.16.80) में वीडियो कॉलिंग फीचर नजर आया है। बीटा ऐप में कॉल आईकन से वीडियो कॉलिंग फंक्‍शन का एक्‍सेस है, लेकिन फिलहाल यह फंक्‍शनल नहीं है। यह ऐप फिलहाल गूगल प्‍ले के बीटा टेस्‍ट‍िंग प्रोग्राम पर उपलब्‍ध है। आम यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग फीचर कब तक शुरू होगा, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

बीटा वर्जन में कॉल बटन में ही वॉयस और वीडियो कॉल का ऑप्‍शन है। हालांकि, जब वीडियो कॉली की कोशिश की गई तो ऐप में मेसेज आया, ‘कॉल नहीं की जा सकती। इस वक्‍त वीडियो कॉलिंग का फीचर उपलब्‍ध नहीं है।’ हालांकि, अभी यह फीचर नॉन फंक्‍शनल है, लेकिन वीडियो मैसेजिंग के फीचर के साथ यह विरोधी मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉट्सऐप के प्रति महीने एक अरब एक्‍ट‍िव यूजर्स हैं। वॉट्सऐप ने हाल ही में एंड टू एंड एनक्रिप्‍शन, डॉक्‍यूमेंट्स शेयरिंग और कुछ और नए पुीचर जोड़े हैं। अब वो कॉल बैक फीचर और वॉयस मेल सपोर्ट के फीचर पर काम कर रहा है।