Vodafone Idea (Vi) देश की तीन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल है। Reliance Jio और Airtel के बाद वोडाफोन आइडिया (Vi) सबसे ज्यादा यूजर बेस वाली टेलिकॉम ऑपरेटर है। Vi के ग्राहकों के पास कई सारी प्राइस कैटिगिरी में प्रीपेड प्लान मौजूद है। कंपनी Hero Unlimited, Unlimited, Disney+Hotstar, Combo/Validity, Data, Topup और Plan Voucher जैसे सेगमेंट में प्रीपेड प्लान ऑफर करती है।
लेकिन सबसे खास बात है कि Vi के पास एक ऐसा प्रीपेड प्लान है जिसमें हर दिन 3.5 GB डेटा मिलता है। यानी अगर आपका इंटरनेट खर्च ज्यादा है और आप वाई-फाई नहीं लगाना चाहते हैं तो यह एक पर्फेक्ट प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में Weekend Rollover Data, Night Data जैसी सुविधाएं मिलती हैं। आपको बताते हैं Vi के 409 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ…
Vi का 409 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi के 409 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 3.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहकों को कुल 98 GB डेटा इस प्लान में दिया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। खास बात है कि वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में ग्राहक रात में हर दिन 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं सोमवार से शुक्रवार के बीच बचे हुए डेटा को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल करने का भी विकल्प इस प्लान में मिलता है।

Vi के इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इसके साथ हर दिन 100 एसएमएस भी इस प्रीपेड प्लान में मिलते हैं।
बात करें अतिरिक्त फायदे की तो Vi के इस प्रीपेड प्लान में Vi moveis and TV का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। यानी ग्राहक प्रीमियम मूवी, वेब शो, लाइव टीवी जैसे कॉन्टेन्ट का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान में हर महीने 2 जीबी बैकअप डेटा के तौर पर फ्री दिया जाता है। इसे 121249 डायल करके या फिर ViApp से क्लेम किया जा सकता है।