WhatsApp Multi-device Feature Launched: व्हाट्सऐप यूजर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है और अब WhatsApp Web और डेस्कटॉप यूजर्स एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। Meta ने व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रिलीज किया है जिसके जरिए यूजर्स एक व्हाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) को चार डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे। गौर करने वाली बात है कि मल्टी-डिवाइस फीचर अभी तक कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था और अब इस फीचर को स्टेबल व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।

व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक होने वाली हर डिवाइस (चार डिवाइस) इन्डिपेन्डेन्ट तौर पर काम करेंगे। और प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क एक्सेस ना होने के बावजूद, बाकी इन्डिपेन्डेन्ट डिवाइस पर मैसेज आते रहेंगे। गौर करने वाली बात है कि अगर प्राइमरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप लंबे वक्त तक इनऐक्टिव रहता है तो व्हाट्सऐप बाकी सभी डिवाइस से ऑटोमैटिकली लॉग आउट हो जाएगा। 4 अतिरिक्त डिवाइस का मतलब चार स्मार्टफोन या कंप्यूटर और स्मार्टफोन का कॉम्बिनेशन हो सकता है।

अपने दूसरे स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप को लिंक करने का तरीका

व्हाट्सऐप यूजर्स मल्टीपल तरीके से चार डिवाइस में व्हाट्सऐप को लिंक कर सकते हैं। और Meta ने कंपैनियन डिवाइस को एड करने के कई और तरीके रिलीज करने की पुष्टि कर दी है। अभी, ए यूज को अपने सेकंडरी डिवाइस में फोन नंबर एड करने की जरूरत होती है। और फिर प्राइमरी डिवाइस में मिलने वाले OTP को एंटर करना होता है। इसी तरह, यूजर्स प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके कंपैनियन डिवाइस को भी एड कर सकते हैं।

मल्टीपल डिवाइस फीचर के जरिए यूजर्स एक व्हाट्सऐप अकाउंट को ऐंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाएंगे और फिर उन्हें दूसरे कंपैनियन डिवाइस जैसे ऐंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर से लिंक भी कर सकेंगे। मेटा ने यह पुष्टि कर दी है कि यह अपडेट दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। और आने वाले हफ्तों में सभी डिवाइस पर इस फीचर के मिलने की उम्मीद है।

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपके ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल हो। इसके अलावा ध्यान रखें कि प्राइमरी और कंपैनियन दोनों स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन होना जरूरी है।