UP Police Verification Certificate Online: कई बार ऐसा होता है कि हम जब कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं या किराए के मकान में शिफ्ट होते हैं तो पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है। भारत में पासपोर्ट बनवाने के लिए भी हमें पुलिस वेरिफिकेशन करानी पड़ती है। इसके अलावा घर में मेड, नौकर या नैनी रखनी हो तो भी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है।

आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे police verification certificate download up character certificate बनवा सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनवाने में 15-20 दिन का वक्त लग सकता है। लेकिन कई बार यह जल्दी भी बन जाता है।

Top 10 companies in India: भारत की 10 बड़ी कंपनियां कौन सी हैं? जानें LIC, SBI, ITC, TCS किस नंबर पर

जानिए यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने का तरीका (How to apply up police verification certificate)

-सबसे पहले अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट (https://uppolice.gov.in/) पर जाएं।
-इसके बाद Citizens Services Section पर क्लिक करें।
-और फिर सबसे पहली लाइन में दिख रहे Character Verification ऑप्शन पर टैप करें।
-इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
-अब अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
-इसके बाद नए पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
-यहां आप नए कैरेक्टर वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
-बता दें कि आपको इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
-इसके बाद 15-40 दिन के अंदर आपका सर्टिफिकेट बनकर आ जाएगा।

बेटे के 18वें जन्मदिन पर बिजनेसमैन पिता ने दिया करोड़ों का गिफ्ट, आ जाएंगी 100 सुजुकी सेलेरियो कार

How to Download Police Verification Certificate (up character certificate)

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Police Verification Certificate Download) करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें…

-सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस सीसीटीएनएस-सिटीजन पोर्टल ( https://cctnsup.gov.in/citizen/login.aspx) पर जाएं
-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करें
-अब Search Status पर टैप करें
-इसके बाद Application Type – Service Request सिलेक्ट करें
-फिर अपने मोबाइल नंबर पर मिले एप्लिकेशन नंबर को एंटर करें
-अब ऐप्लिकेशन ईयर सिलेक्ट करें और सबमिट कर दें।
-अब अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Print ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगर आपका पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनने में समय लग रहा है और आपकी एप्लिकेशन काफी समय से पेंडिंग है तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन जा सकते हैं। अपने पास के पुलिस स्टेशन पर जाकर अप्रूवल मैसेज को आपको अपने जिले के SSP Office में दिखाना होगा। यहां से अप्रूवल मिलने के बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिपिकेट ईमेल पर भेज दिया जाता है।