Oppo ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो और फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के ये फोन Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Oppo Enco Air 2 Pro TWS ईयरबड्स को भी पेश किया है। दोनों ही स्मार्टफोन की खासियत एक जैसे ही है। हालाकि दोनों के प्रोसेसर अलग-अलग हैं, लेकिन दोंनों ही फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसके चारों तरफ आर्बिट लाइट है, जो नोटिफिकेशन की जानकारी देता है।
Oppo F21 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन
इस वेरिएंट फोन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल HD+ 1,080×2,400 पिक्सल वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर पर संचालित है। इसमें Android 12-आधारित ColorOS 12 दिया गया है। वहीं कैमरे में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX709 कैमरा है।
कनेक्टिविटी में 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। यह फोन दूसरे व्यक्ति के फोन देखने पर उसके स्क्रिन पर पॉपअप हुए सूचना को छिपाता है।
Oppo F21 PRO 5G स्पेसिफिकेशन
Oppo F21 Pro 5G भी 6.4-इंच के फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। हालाकि यह 60Hz रिफ्रेश रेट ही सपोर्ट करता है। इस फोन में Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह 4 जी वाले वेरिएंट की तरह ही Android 12-आधारित ColorOS 12 पर चलता है। इसमें भी 64MP+2MP+2MP का कैमरा है, हालाकि फ्रंट में 16MP कैमरा ही दिया गया है। इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
कीमत और ऑफर्स
Oppo F21 Pro 4G के 8GB + 128GB स्टोरेज के लिए कीमत 22,999 रुपये है। जिसे कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं। वहीं Oppo F21 Pro 5G में अधिक प्रीमियम लुक के लिए फाइबरग्लास-लेदर डिजाइन दिया गया है। वहीं इसके 8GB + 128GB मॉडल के लिए 26,999 रुपये है।
इसे ग्राहक कॉस्मिक ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम शेड्स कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Oppo F21 Pro की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि Oppo F21 Pro 5G की 21 अप्रैल से होगी। इसमें नो- कॉस्ट ईएमआई विकल्प दिया गया है और इसे 10 प्रतिशत कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।
