आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने ऐलान किया है कि 2021 के दौरान पेश किया गया iPhone 13 को अब भारत में बनया जाएगा। पिछले साल भारत में ऐप्पल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन में हैंडसेट का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया गया था। कंपनी पहले से ही iPhone 11 और iPhone 12 को भारत में बना रही है। कंपनी ने पिछले साल तेजी से ग्रोथ किया था, जिसने प्रीमियम फोन में 44 प्रतिशत आईफोन बेचे थे।
सोमवार को ऐप्पल के नवीनतम iPhone 13 मॉडल का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। पीटीआई ने बताया कि ऐप्पल ने चेन्नई में फॉक्सकॉन प्लांट में आईफोन 13 का निर्माण शुरू कर दिया है। बता दें कि भारत में पहला iPhone मॉडल iPhone SE बनाया गया था, जिसकी घोषणा कंपनी ने 2017 में की थी। स्मार्टफोन को तैयार करने वाले फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन से ऐप्पल ने करार किया है, जो भारत में आईफोन को असेंबल करने वाले मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर हैं।
कीमत हो सकती है कम
ऐप्पल का नवीनतम आईफोन ‘मेड इन इंडिया’ होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके कीमत में कटौती की जा सकती है। हालाकि इसे लेकर कंपनी ने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन Apple के इस फोन के निर्माण के लागत में कटौती मिल सकती है। ऐप्पल का प्लांट तमिलनाडु और कर्नाटक में स्थित है।
iPhone 12 का भी शुरू हो सकता है प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान की Pegatron भी इसी महीने भारत में iPhone 12 का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। 2020 में, सरकार ने घोषणा की थी कि वह फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन सहित घरेलू स्मार्टफोन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत 16 कंपनियों को प्रोत्साहन को मंजूरी दे रही है। तीनों कंपनियों ने अगले पांच वर्षों में भारत में कुल लगभग $900 मिलियन (करीब 6,800 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने क्या कहा
Apple का कहना है कि भारत में उसकी कई आपूर्तिकर्ता साइटें अब संचालन के लिए सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग कर रही है। कंपनी का कहना है भारत में तैयार किया जाने वाला आईफोन किसी तरह का कचरा उत्पन्न नहीं करती है। कंपनी ने पिछले साल 108 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। इसके अलावा Apple का कहना है कि वह 2020 में अपने ऑनलाइन स्टोर के आने के बाद, भारत में अपना Apple स्टोर लॉन्च करने के अपने प्रयास जारी रखेगा।