टीवीएस मोटर कंपनी ऐसी मोटरसाइकिल बनाने की तैयारी जुटी है जो प्रकृति के अनुरूप होगी। इन बाइकों से प्रकृति की हरियाली को बिल्कुल नुकसान नहीं होगा। खास बात यह है कि 200 से 250 सीसी तक के इंजन वाली यह बाइकें 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होंगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 2019 के सेकंड हाफ तक अपनी नई बाइक लांच कर देगी। अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर्स निरज राजमोहन और नारायण सुब्रमण्यम ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि 2019 में लांच होने वाली ये बाइकें भारत की सबसे तेज और सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक बाइकें होंगी।

तीन साल पुरानी बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि फोर्थ जनरेशन की यह इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावायलेट का पहला लांच होगा। इसके निर्माण की योजना साल 2016 में बनाई गई थी और कई संस्करण में करीब दस हजार किलोमीटर तक इसके टेस्ट किए गए थे। मामले में नारायण सुब्रमण्यम ने बताया कि ‘जब हमने इसे शुरू किया तब हमारा इरादा सिर्फ सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक के निर्माण का नहीं था बल्कि इसकी सबसे बेस्ट स्पीड भी हमारी प्राथमिकता थी।’ उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर हम इलेक्ट्रिक बाइक के मामले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।

अभी केटीएम ड्यूक 200 बाइक का निर्माता कंपनी का दावा है कि उसकी स्पीड 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा है, जो भारत में किसी भी 200 सीसी बाइक की स्पीड से ज्यादा है। ऐसे में टीवीएस मोटर की कोशिश इलेक्ट्रिक वाहन के जरिए टॉप स्पीड की बाइक बनाने के लिए दो किश्तों में 11 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर चुकी है। बाइक निर्माण के बाद इसकी निर्माता अल्ट्रावायलेट कंपनी की योजना है कि इसे सबसे पहले बेंगलुरु में बेचा जाए, इसके बाद इसे अन्य शहरों में बेचा जाए।

सुब्रमण्यम ने बताया कि 150 किलोमीटर से अधिक प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरने वाली फोर्थ जनरेशन की ये बाइकें अपने निर्माण के बहुत करीब है, हालांकि इसके पहले इसके और भी टेस्ट किए जाने हैं।