टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) इनोवा क्रिस्टा का सीमित संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 17.18 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है।
कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 17.18 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 18.99 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है। यह सीमित संस्करण मॉडल मल्टी टेरेन मॉनिटर, हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग और एयर आयनाइजर जैसी कई विशेषताओं के साथ पेश किया गया है।
गाड़ी में ट्रैपेजॉइड प्यानो ब्लैक ग्रिल, पियरसिंग वाले हेडलैंप, टायर्स में डायमंड कट अलॉय, बाहर वेल्कम लैंप्स, ब्लू (नीले रंग का) इल्यूमिनेशन, बड़े टीएफटी मिड के साथ 3-डायमेंश्नल कॉम्बिनेशन मीटर, स्टार्ट और स्टॉप बटन, ऐप्लाई कार प्ले व एंड्रॉयड ऑटो का ऑप्शन भी मिलता है।
गाड़ी में आरामदायक प्लश लेदर सीटों के अलावा वन टच टंबल सेकेंड रो सीट (एक बार छूने पर पीछे की सीट तक पहुंच सकेंगे), यूएसबी पोर्ट के साथ मोबाइल होल्डर, फोल्ड हो जाने वाली सीटबैक टेबल और कप होल्डर भी इसमें दिया गया है।
यही नहीं, गाड़ी में सेक्वेंशियल शिफ्ट के साथ 6 स्पीड ईसीटी है। ईको और पावर ड्राइव मोड्स भी उपलब्ध हैं। गाड़ी में इसके अलावा कुछ एक्सेसरीज भी हैं, जो लगवाई जा सकती हैं। इनमें वेल्कम डोर लैंप, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और रूफ स्पॉइलर गार्निश शामिल हैं।
टीकेएम के एसोसिएट महाप्रबंधक (एजीएम), बिक्री एवं रणनीतिक विपणन, वी डब्ल्यू सिगामणि ने एक बयान में कहा, “इनोवा बाजार में पेश किए जाने के बाद से निर्विवाद रूप से एमपीवी वर्ग में अग्रणी रही है, जिससे यह हमारे प्रमुख उत्पादों में से एक बन गयी है। यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने उत्पादों को लगातार बदलते रुझानों, आवाजाही की जरूरतों और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्नत करें।”
टोयोटा की गाड़ी में टेस्ट राइड भी ली जा सकती है। आपको इसके लिए नजदीकी टोयोटा शोरूम जाना होगा या फिर कंपनी की वेबसाइट toyotabharat.com पर पहुंचें। वहां होम पेज पर आपको ‘टेस्ट राइड’ का ऑप्शन मिलेगा। यहां अपनी रिक्वेस्ट डाल दें, जिसके लिए आपको कुछ डिटेल्स देने होंगे। मसलन अपना राज्य, शहर, डीलर, नाम, मोबाइल और ई-मेल आदि। ये सारी जानकारी भर कर सब्मिट कर दें। इसके बाद कंपनी की ओर से इन डिटेल्स को आपके नजदीकी डीलर के पास बढ़ाया जाएगा और वे आपको कॉल कर टेस्ट राइड शेड्यूल करेंगे।