5G Mobile Phones : भारतीय मोबाइल बाजार में 4G के ढेरों विकल्प हैं लेकिन बहुत से यूजर्स को कंफ्यूजन है कि अभी 5G Smartphone लेना चाहिये या उन्हें 4G Mobile phone की तरफ जाना चाहिए। लेकिन अगर आप 5G Smartphone का ख्याल इसलिए दूर कर रहे हैं कि वह महंगे स्मार्टफोन होते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे 5जी मोबाइल फोन के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इस सूची में Realme, Moto, Redmi और OnePlus के फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं, इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा और बैटरी के बारे में।

Realme X7 5G, Price: 19,999 रुपये
Realme X7 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट और 4,310mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और 64MP का एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Xiaomi Mi 10i 5G, Price 20,999 रुपये
Xiaomi Mi 10i 5G में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके तीन वेरियंट हैं और शुरुआती वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर, 33 वाट के फास्ट चार्जर और 4820mAh की बैटरी के साथ आता है।

Phone nameDisplayRamInternal StorageProcessorRear CameraFront CameraBattery
Realme X7 5G6.43 inch Full HD+6 GB 128 GBMediaTek Dimensity 800U64 + 8 + 2MP16MP4310 mAh
Xiaomi Mi 10i 5G6.67 inch6GB128GB Snapdragon 750G108+8+2+2MP16MP4820 mAh
Moto G 5G6.67 inch Full HD+6GB128 GBSnapdragon 750G48 + 8 + 2MP 16MP5000 mAh
OnePlus Nord6.44-inch 90Hz fluid Amoled8GB  |128GB Snapdragon 765G 5G48+8+5+2MP 32+8MP4115mAH

Moto G 5G, Price 20,999 रुपये
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 5सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और यह 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है।

OnePlus Nord, price 24,999 रुपये
OnePlus कंपनी का एक सस्ता 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord है। इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 32MP + 8MP का डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G 5G प्रोसेसर, 4115mAh की बैटरी पर काम करता है।