What Is Threads Instagram: Instagram के नए ऐप Threads ने एक हफ्ते के अंदर 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने यह जानकारी दी। 100 मिलियन यूजर्स के साथ थ्रेड्स इतिहास में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला ऐप बन गया है। इससे पहले सबसे तेज 100 मिलियन डाउनलोड का यह रिकॉर्ड OpenAI के ChatGPT के नाम था जिसने दो महीनों में यह उपलब्ध हासिल की थी।

ट्विटर को टक्कर देने आए नए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads को पिछले हफ्ते 100 देशों में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ ही घंटों में यह ऐप यूजर्स के बीच हिट हो गया। पहले 24 घंटे में 30 मिलियन यूजर्स ने ऐप को डाउनलोड कर लिया और यह अब तक का सबसे फास्ट-डाउनलोडेड ऐप बन गया। शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया था कि थ्रेड्स पर 70 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने साइन-अप कर लिया है।

Threads पर 500 अक्षर तक की पोस्ट

बता दें कि नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सीधे तौर पर एलन मस्क के ट्विटर के लिए चुनौती है। अक्टूबर 2022 में मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद से इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट में लगातार बदलाव हो रहे हैं। Threads को इंस्टाग्राम की ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें इंस्टा की टीम ने ही डिवेलप किया है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरह ही टेक्स्ट-बेस्ड अपडेट पर फोकस है। यूजर्स को Threads के लिए अलग से साइन इन करने की जरूरत होती है। लेकिन अच्छी बात है कि इस ऐप पर इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फटाफट साइनअप किया जा सकता है। यूजर्स थ्रेड्स पर 500 अक्षर तक की पोस्ट लिख सकते हैं और इसमें फोटो व वीडियो भी शामिल हैं।

Threads के लॉन्च के मौके पर कई जानी-मानी हस्तियों, सेलिब्रिटीज, नेताओं और इन्फ्लुएंसर के साथ आम यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को जॉइन किया। Netflix, Spotify और Apple के अलावा Vogue, Indian Express, Jansatta जैसे न्यूज पब्लिकेशन भी थ्रेड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Threads के लिए ट्रेड सीक्रेट चुराने का आरोप

एक्सपर्ट्स का कहना है कि थ्रेड्स आने वाले समय में ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है। बता दें कि मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर की एक डील में खरीदा था। उसके बाद से लगातार अरबपति कारोबारी ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है। ट्विटर की पॉलिसी में बदलाव किया गया है जिससे ट्विटर के कई लॉयल यूजर्स को निराश होना पड़ा है।

थ्रेड्स के लॉन्च पर मस्क ने तीखा जवाब दिया है और मेटा पर ‘ट्रेड सीक्रेट’ चुराने का आरोप लगाया है। ट्विटर ने मेटा को नए सोशल मीडिया ऐप के लिए पत्र लिखकर कोर्ट में घसीटने की धमकी भी है। ट्विटर का कहना है कि पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को भर्ती करके मेटा ने ट्विटर का ‘Copycat’ Threads डिजाइन किया है।