Thomson Android FA Series TV Launched: थॉमसन ने भारत में ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की नई सीरीज से पर्दा उठा दिया है। Thomson Android FA Series TV सीरीज में कंपनी ने 50 इंच स्क्रीन साइज़ तक के पांच मॉडल पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने 9Kg, 10Kg, 11Kg और 12Kg क्षमता वाली नई सेमी-ऑटोमैटिक टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन भी लॉन्च की हैं।

Thomson Android FA Series TV Price

नई थॉमसन ऐंड्रॉयड FA सीरीज टीवी सीरीज के 32 इंच, 40 इंच और 42 मॉडल ऐंड्रॉयड 11 TV OS के साथ आते हैं। जबकि 43 इंच और 50 इंच स्क्रीन साइज़ वाले मॉडल Google TV के साथ आते हैं। इन स्मार्ट टीवी की बिक्री 30 मई 2023 से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Thomson 32RT1022 32 इंच एचडी टीवी को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। 40RT1033 मॉडल नंबर वाले 40 इंच स्क्रीन फुलएचडी टीवी को 15,999 रुपये और 42RT1044 मॉडल नंबर वाले 42 इंच फुलएचडी स्क्रीन टीवी को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 43OPMAXGT9010 मॉडल नंबर वाले 43 इंच स्क्रीन टीवी की कीमत 22,999 रुपये और 50OPMAXGT9020 इंच स्क्रीन वाले 4K स्मार्ट टीवी का दाम 27,999 रुपये है।

FA Series के नए टीवी मॉडल में रियलटेक प्रोसेसर दिया गया है। इनमें ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इन टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन दी गई है। इन स्मार्ट टीवी में 30W स्पीकर्स, डॉल्बी डिजिटल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, ऐप्पल टीवी, वूट, Zee5, Sony LIV, Googl Play Store जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।

नए गूगल टीवी में 4K रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले मिलती है जो बेज़ल लेस है। नए टीवी डॉल्बी विज़न HDR10+, डॉल्बी एटमस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TrueSurround, 40W Dolby Audio स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Thomson Semi-automatic Washing Machines Price, Features

थॉमसन सेमी ऑटोमैटिक TSA9000SP 9Kg वॉशिंग मशीन को 9,499 रुपये, TSA1000SP 10 kg मॉडल को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं TSA1100SP 11 kg वॉशिंग मशीन की कीमत 11,999 रुपये और TSA1200SP 12 kg वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। ये टीवी 30 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

Thomson Semi-automatic Washing Machines Features

थॉमसन की नई वॉशिंग मशीन मॉडल्स में 3D वॉश रोलर्स दिए गए हैं जो पानी को एंटी-क्लॉकवाइज स्विर्ल करते हैं ताकि डिटर्जेंट सभी कपड़ों तक पहुंच सके। इनमें टर्बो ड्राई स्पिन फीचर है जो 10 गुना तेज परफॉर्मेंस के साथ आती है। इन वॉशिंग मशीन में दिया गया डिटर्जेंट बॉक्स इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे ऑप्टिमम वॉशिंग के लिए एक समान डिटर्जेंट रिलीज हो सके।

इसके अलावा थॉमसन की इन नई वॉशिंग मशीन में डबल वॉटरफॉल और सॉफ्ट क्लोज लिड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।