चोरों की नजर अब सिर्फ कार पर ही नहीं है, बल्कि कार के अंदर लगे हुए कई सारे एसेसरीज पर है। एलॉय व्हील से लेकर म्यूजिक सिस्टम उनके निशाने पर रहते हैं। लेकिन इस बार पुलिस के पास एक विचित्र मामला आया है। कार मालिक भी हैरान हैं। वजह ये है कि इस बार न तो कार चोरी हुई है, और ना ही म्यूजिक सिस्टम की। इस बार कार से चोरों ने एयरबैग उड़ा लिया है। ग्राहकों की जागरूकता को देखते हुए लगभग सभी कार निर्माताओं ने स्टैंडर्ड क्वालिटी के एयरबैग्स देने शुरू कर दिए हैं। लेकिन बैंगलुरु में चोरों ने एयरबैग्स को चुराने के लिए टोयोटा की कारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में इस तरह के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद से टोयोटा कार रखने वालों की चिंता बढ़ गई है। टोयोटा की इनोवा गाड़ी को चोर ज्यादा टारगेट कर रहे हैं।

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पिछले सप्ताह इस तरह के कुछ समान मामले हमारे पास आए हैं। यह पहली बार है जब चोरी की इस तरह की घटना सामने आयी है। पुलिस ने आगे बताया कि चोरों ने एयरबैग्स समेत अन्य एसेसरीज को निकालने में पूरी सावधानी बरती। इससे यह साबित होता है कि उन्हें कार के बारे में पूरी जानकारी है। वे या तो मैकेनिक हैं या फिर कार सर्विस सेंटर में काम करते हैं। फिलहाल चोरों के निशाने पर टोयोटा कार है, लेकिन यदि ब्लैक मार्केट में डिमांड बढ़ती है तो अन्य गाडि़यां भी उनके निशाने पर आ सकती है।

क्यों हो रही एयरबैग्स की चोरी:- एयरबैग्स काफी महंगे होते हैं। माॅर्डन एयरबैग्स की कीमत करीब एक लाख रुपये तक होती है। चोर एयरबैग्स की चोरी कर ब्लैक मार्केट में इन्हें कम कीमत पर बेच देते हैं। यह कोई अलग घटना नहीं है, जो भारत में हो रही है। कुछ समय पहले चोरों ने यूएसए में एयरबैग्स की चोरी के लिए होंडा कार को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। ऐसे एयरबैग्स कम कीमत में ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध होते हैं। इन घटनाओं के सामने आने के बाद से कार रखने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई है क्योंकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर एयरबैग्स काफी काम करते हैं। चोटिल होने की संभावना कम हो जाती है।