कोरोना महमारी ने लोगों की बहुत सी आदतों को बदलने पर मजबूर कर दिया है। जिसमें से एक है ट्रैवल करने की, अब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह प्राइवेट व्हीकल से यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है सेफ्टी की। वहीं इसका सीधा फायदा सेकेंड हैंड कार के बाजार को मिला है। जहां पुरानी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है और लोगों के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन उभरकर सामने आई हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट है http://www.carandbike.com जहां आपको यूज्ड कार उचित कीमत और बढ़िया कंडीशन पर मिल जाएगी। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ कार्स के बारे में जो 5 लाख रुपये से कम के बजट में आपकाे यहां मिल जाएंगी।
Ford EcoSport – carandbike.com पर फोर्ड EcoSport का 2014 का डीजल वेरिएंट अपडेट है। जिसकी कीमत 4 लाख 60 हजार रुपये है। ये एसयूवी कुल 56,810 किमी ही चली है। वहीं इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। अगर आप इसे खरीदते हैं तो ओनर आपको फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा भी देगा। साथ ही इस एसयूवी पर आपको 2 साल की गारंटी और मनी बैक की सुविधा मिलेगी।
Renault Kwid – रेनॉल्ट की ये हैचबैक कार 2018 का मॉडल है। जिसको आप केवल 4 लाख 35 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार पर भी आपको 2 साल की गारंटी, 7 डे मनी बैक पॉलिसी, प्री अप्रूव लोन और फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। अगर इस हैचबैक कार की कुल रनिंग की बात करें तो ये केवल 10 हजार किमी ही चली है और इसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
यह भी पढ़
Maruti Suzuki Swift – स्विफ्ट मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कार है। carandbike.com लिस्टेड ये कार केवल 4 लाख 40 हजार रुपये में खरीदी जा सकती है। वहीं 2014 स्विफ्ट के इस मॉडल में आपको डीजल इंजन मिलेगा। जो 74,500 किमी चल चुकी है। साथ ही आपको 2 साल की गारंटी, 7 डे मनी बैक पॉलिसी, प्री अप्रूव लोन और फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी।
Honda City – सेडान कारों में सबसे पॉपुलर होंड सिटी भी carandbike.com लिस्टेड है। 2012 मॉडल की इस सेडान कार को आप केवल 4 लाख 50 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। होंडा सिटी में आपको पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं ये कार कुल 76,805 किमी चल चुकी है। साथ ही आपको 2 साल की गारंटी, 7 डे मनी बैक पॉलिसी, प्री अप्रूव लोन और फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी।