टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio व Vi की ओर से रिचार्ज प्‍लान्‍स में बढ़ोतरी के बाद से यूजर्स के जेब पर अतिरिक्‍त बोझ बढ़ा है। लेकिन कुछ सप्‍ताहों में कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्‍लान मे फेरबदल किया है। इन प्‍लान्‍स में यूजर्स को बढ़ोतरी होने के बाद भी अधिक डेटा, अनलिमिटेड कॉल व अधिक वैधता का लाभ दिया जा रहा है। यहां पर Airtel, Jio व Vi के 500 रुपये के अंदर आने वाले प्‍लान्‍स के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है, जिसमें से आप एक बेहतर विकल्‍प का चयन कर सकते हैं।

Airtel के प्‍लान्‍स
500 रुपये के अंदर आने वाले एयरटेल के तीन रिचार्ज प्‍लान हैं। इसके 449 रुपये वाला प्‍लान, आपको 28 दिनों की अवधि के साथ 2.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस पर डे व अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देता है। वहीं 479 रुपये के प्‍लान में आपको 56 दिनों की वैधता, 1.5GB डेटा प्रति दिन व अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा लंबे वैधता की बात करें तो 455 रुपये में कुल डेटा 6 GB मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्‍प दिया जाता है।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के प्‍लान्‍स
वोडाफोन आइडिया इस सेगमेंट में योजनाओं की सबसे अधिक रिचार्ज प्‍लान देता है। यह चार रिचार्ज प्‍लान प्रस्‍तुत करता है, पहले वाले 409 रुपये के प्‍लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 2.5GB दैनिक डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व एसएमएस दिया जाता है। वहीं 475 रुपये वाले रिचार्ज में 28 दिनों की वैधता के साथ 3GB दैनिक डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 479 रुपये के प्‍लान में 56 दिनों के लिए ऑफर 1.5GB दैनिक डेटा व एसएमएस व अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है। चौथे प्‍लान 459 रुपये में 84 दिन वैधता, सीमित 6GB कुल डेटा व कॉलिंग एसएमएस की सुविधा है।

यह भी पढ़ें: LIC के इस स्कीम में 100 साल तक का बीमा, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख के आसपास की रकम

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्‍लान
रिलायंस जियो भी इस सेगमेंट में तीन रिचार्ज प्‍लान देता है, 419 रुपये प्‍लान में आपको 3GB दैनिक डेटा साथ में एसएमएस व अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों के लिए मिलता है। वहीं 479 रुपये में जियो की ओर से 56 दिनों के लिए 1.5GB व अनलिमिटेड कॉल व एसएमएस दिया जाता है। इसके अलावा अभी हाल ही में जियो का 499 रुपये वाला प्‍लान जोड़ा गया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस व 2GB डेटा 56 दिनों की वैधता के साथ दिया जाता है। हालाकि इसमें Disney + hotstar की भी सदस्‍यता एक साल के लिए दी जाती है।