Tecno Spark 10 Pro Launched in MWC 2023: टेक्नो ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (Mobile World Congress) टेक शो में कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन, फोल्डेबल Phantom V Fold का ऐलान किया। इसके अलावा Transsion Holdings के मालिकाना हक वाले ब्रैंड ने टेक्नो स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन भी इवेंट में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने फ्लैगशिप लैपटॉप Megabook S1 2023 से भी इस इवेंट में पर्दा उठा दिया। आपको बताते हैं टेक्नो के नए स्मार्टफोन और लैपटॉप के बारे में…
Tecno Spark 10 Pro Price
स्पार्क 10 प्रो कंपनी का लेटेस्ट फोन है और मिड-रेंज वाली स्पार्क सीरीज में आता है। कंपनी ने Tecno Spark Go को स्लीक डिजाइन और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा, ड्यूल फ्लैशलाइट के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि कम रोशनी में फोन से बेहतर तस्वीरें आएंगी। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है।
Tecno Spark 10 Pro में बेहतर गेमिंग एक्सीरियंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया मीडियाटेक हीलियो G88 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में स्टारी ग्लासी बैक पैनल है जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है।
टेक्नो का कहना है कि स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन मार्च में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
Tecno Megabook S1 Laptop Details
टेक्नो मेगाबुक एस1 लैपटॉप में पहले से बेहतर इंटेल कोर चिपसेट दिया गया है। बता दें कि मेगाबुक एस1 लैपटॉप को सबसे पहले दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया है। नया अपग्रेडेड वर्जन, लेटेस्ट 13th-gen इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। प्रीमियम फ्लैगशिप नोटबुक का वज़न सिर्फ 1.35 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 13.5 मिलीमीटर है।
इसके अलावा मेगाबुक एस1 2023 लैपटॉप हैंड जेस्चर के जरिए PC SwiftTransfer के साथ आता है। यह फीचर कंपनी के डिजिटल ईकोसिस्टम में टेक्नो का नई जेनरेशन OneLeap, डेटा शेयरिंग, फाइल मैनेजमेंट, मल्टी-स्क्रीन कोलेबोरेशन और रिवर्स नेटवर्क शेयरिंग कनेक्शन सपोर्ट करता है। इसके चलते यूजर्स आसानी से अपनी डिवाइस के बीच बेहतर इंटिग्रेशन को इन्जॉय कर सकते हैं।
बता दें कि टेक शो MWC 2023 में टेक्नो ने कई सारे स्मार्ट गैजेट्स प्रदर्शित किए हैं। इनमें Tecno True 1, Ultimate 1 TWS ईयरबड्स, सिक्यॉरिटी वाई-फाई कैमरा और वाई-फाई राउटर शामिल हैं।