TECNO PHANTOM X2 Pro launched in india with retractable portrait lens: Tecno ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन फैंटम एक्स2 प्रो लॉन्च कर दिया है। Tecno Phantom X2 Pro दुनिया का पहला फोन है जो रीट्रैक्टेबल (हटाया जा सकने वाला) पोर्टेबल लेंस के साथ आता है ताकि फोन स्लिम और हल्का रहे। इसके अलावा टेक्नो के इस नए स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन, 50MP प्राइमरी कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

हाल ही में Redmi ने भी किफायती दाम में 12GB रैम वाले 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। REDMI Note 12 Pro+ 5G को देश में 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 32,999 रुपये के दाम में उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो के इस फोन को रेडमी के स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिलेगी।

Tecno Phantom X2 Pro Price in india

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो की प्री-बुकिंग ऐमजॉन इंडिया और कंपनी के रिटेल पार्टनर स्टोर पर शुरू हो चुकी है। फोन की बिक्री 24 जनवरी 2023 से शुरू होगी। फोन का दाम 49,999 रुपये है।

Tecno Phantom X2 Pro Launch offer

टेक्नो के इस फोन के साथ कंपनी 12 महीने यानी 11 साल के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप फ्री दे रही है। इसके अलावा 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई भी है। पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करके फोन लेने पर 5000 रुपये की छूट मिल जाएगी। रिटेल स्टोर से टेक्नो के इस हैंडसेट को खरीदने पर पहले 600 ग्राहकों को टेक्नो गिफ्ट हैंपर फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर रिटेल स्टोर पर भी वैलिड है।

Tecno Phantom X2 Pro Specifications

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो में 6.8 इंच (1080 x 2400 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्मार्टफोन में 3.05 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 4nm प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G710 10-Core GPU दिया गया है। हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Tecno Phantom X2 Pro स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल रियर, 65mm टेलिफोट अपर्चर एफ/1.5, 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम, रीट्रैक्टेबल लेंस के साथ 50MP ISOCELL JN1 सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे दिए गए हैं। रियर कैमरा सुपर नाइट मोड सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें कई सारी ब्यूटिफिकेशन सेटिंग्स भी दी गई हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.5 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

टेक्नो फैंटम एक्स2 प्रो का डाइमेंशन 164.6 x 72.7 x 8.9 मिलीमीटर है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3 जीपीएस/ग्लोनास, NFC, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।

बात करें मार्स औरेंज कलर वेरियंट की तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो रिन्यूबल फाइबर बैक कवर के साथ आता है। यह मटीरियल 100 प्रतिशत रीसाइकल किया जा सकता है और 48 प्रतिशत ईको-फ्रेंडली मटीरियल जैसे प्लास्टिक बॉटल आदि से बनाया गया है।