Nothing Phone 1 Price Cut: Flipkart Big Saving Days सेल में Nothing Phone (1) को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। नथिंग फोन (1) कंपनी का पहला स्मार्टफोन है और 20 जनवरी तक फोन को डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। नथिंग फोन को देश में 33,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब इसे 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेने का मौका है। आपको बता रहे हैं नथिंग फोन (1) की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nothing Phone (1) discount Price
नथिंग फोन 1 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फ्लिपकार्ट पर फोन को 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI और सिटी बैंक कार्ड के साथ बैंक ऑफर भी मिल जाएगा। नथिंग ईयर (स्टिक) को सेल में 6,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स भी हैं। गौर करने वाली बात है कि ये सभी ऑफर्स 20 जनवरी तक ही उपलब्ध होंगे।
Nothing Phone (1) Specifications
नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 402PPI है। स्मार्टफोन में क्वालकॉमस स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Nothing का यह पहला स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कस्टम स्किन Nothing OS के साथ आता है। फोन को ऐंड्रॉयड 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में 15W Qi वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में ट्विन स्टीरियो स्पीकर्स, IP 53 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए नथिंग फोन (1) में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नथिंग फोन (1) में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS और EIS इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी JN1 सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 फ्रंट सेंसर मिलता है।