Nubia RedMagic 8 Pro Gaming Smartphone Launched: Nubia ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन RedMagic 8 Pro लॉन्च किया है। नूबिया रेडमैजिक 8 प्रो दुनिया का पहला हैंडसेट है जो नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस को चीन में दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। अब ग्लोबल मार्केट में फोन को बदले हुए हार्डवेयर के साथ उपलब्ध कराया गया है। रेडमैजिक 8 प्रो में क्या-कुछ खास है? आइये आपको बताते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…
Nubia RedMagic 8 Pro Price
रेडमैजिक 8 प्रो मैट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 650 डॉलर (करीब 53,200 रुपये) है। Void वेरियंट को 16 जीबी रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट के साथ 800 डॉलर (करीब 65,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि इस स्मार्टफोन को फुलहाल चुनिंदा बाजारों जैसे US, यूरोप, मिडिल ईस्ट और एशिया व लैटिन अमेरिकी देशों में लॉन्च किया गया है। फिलहाल भारत में फोन को उपलब्ध कराए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
Nubia RedMagic 8 Pro Specifications
ग्लोबल वेरियंट में सबसे बड़ा बदलाव बैटरी के लिहाज से हुआ है। दोनों मॉडल में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि प्रो+ मॉडल में 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
नूबिया के फोन में बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरियंट वाले ही हैं। दोनों वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में हीट कंट्रोल के लिए कई कूलिंग मैकेनिज्म मिलती है। स्मार्टफोन में बिल्ट-इन फैन, एयर डक्ट, 3D आइस ग्रेड ड्यूल पंप जैसे फीचर्स भी हैं। हैंडसेट में 6.8 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 960 हर्ट्ज़ है। फोन में अंडर-स्क्रीन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
नूबिया रेडमैजिक 8 प्रो में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN5 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड RedMagic OS 6.0 के साथ आता है।