Tecno Mobile ने भी फेस्टिव सीजन के मौके पर अपने स्मार्टफोन्स पर छूट देने का ऐलान किया है। Amazon Great Indian Festival Sale में Tecno Festive Carival का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में Tecno Spark 9, Tecno Spark 8T, Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition स्मार्टफोन को छूट के सा उपलब्ध कराया जाएगा। ऐमजॉन पर आयोजित इस सेल में वीकली लकी ड्रॉ का भी मौका होगा।

लकी ड्रॉ के लिए यूजर्स को टेक्नो की वेबसाइट, ऐमजॉन, प्रिंट विज्ञापन, सोशल मीडिया आदि पर जाकर प्रमोशनल बैनर पर दिख रहे QR कोड को स्कैन कर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें टेक्नो के आधिकारिक व्हाट्सऐप अकाउंट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। फिर यूजर को टेक्नो के ऑफिशल व्हाट्सऐप नंबर 9355070200 पर Hi लिखकर भेजना होगा।

टेक्नो के मुताबिक, टेक्नो फेस्टिव कार्निवल 23 सितंबर से शुरू होगा और 31 सितंबर तक चलेगा। आपको बताते हैं ऐमजॉन पर टेक्नो के स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Tecno Festive Carival: Discount offers on Smartphones

– सेल में टेक्नो पॉप 5 एलटीई को ऑफर्स के साथ 8099 रुपये की जगह 5309 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

– टेक्नो स्पार्क 9 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,499 रुपये की जगह बैंक ऑफर्स के साथ 7,199 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

टेक्नो स्पार्क 9 में 7 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम, 6.6 इंच एचडी+ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा, 5000mAh बैटरी और ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

– टेक्नो स्पार्क 9 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट सेल में 8,549 रुपये में मिलेगा। यह कीमत बैंक ऑफर के लागू होने के बाद की है।

– टेक्नो स्पार्क 8टी स्मार्टफोन को 12,999 रुपये की जगह बैंक ऑफर्स के साथ 7,649 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टेक्नो स्पार्क 8T में 6.6 इंच फुलएचडी+ डॉट डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

– बात करें टेक्नो स्पार्क 8 प्रो की तो यह फोन 13,499 रुपये की जगह 8099 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है।

– टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 17,999 रुपये की जगह 16,749 रुपये में खरीदने का मौका है। बता दें कि यह फोन कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मौजूद है।