TCL 32 inch HD FHD Smart TVs launched: TCL ने पिछले कुछ सालों में भारतीय टीवी मार्केट में तेजी से बढ़त हासिल की है। अब टीसीएल ने भारतीय मार्केट में तीन बजट-रेंज स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। टीसीएल के नए टीवी में TCL S5400, S5400A और S5403A शामिल हैं। ये सभी बेज़ल-लेस डिजाइन मिलती है। ये स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट वाले 24W स्पीकर के साथ आते हैं। इन टीवी में 16GB तक स्टोरेज और ऐंड्रॉयड टीवी इंटरफेस दिया गया है।
TCL 32″ HD, FHD Smart TVs Price
टीसीएल 32 इंच S5400 स्मार्ट टीवी देश में 15,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं 32 इंच S5400A को 13,490 रुपये में लॉन्च किया गया है। फुलएचडी टेलिविजन की बिक्री देश में ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन रिटेल व ब्रैंड स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वहीं 32 इंच S5400A एचडी टीवी को देशभर के ऑफलाइन रिटेल व ब्रैंड स्टोर से 13,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन टीवी को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लेने का मौका है।
TCL 32″ HD, FHD Smart TVs Features
S5403A HD TV में S5400A वाले ही स्पेसिफिकएशन्स दिए गए हैं। सबसे पहले बात करते हैं S5400 की- इस टीवी में 32 इंच फुलएचडी स्क्रीन है जो HDR 10 सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इस टीवी में लेटेस्ट Google TV इंटरफेस मिलता है जिसका मतलब है कि आप स्मार्ट टीवी को सपोर्ट करने वाले ऐप्स, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएं। इस टीवी में Google Watchlist का एक्सेस मिलता है जहां यूजर्स OTT ऐप्स से अपने फेवरिट कॉन्टेन्ट को एड कर सकते हैं। यानी जिन शो या मूवी को आप बाद में देखना चाहते हैं उन्हें आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
इसके अलावा टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर दिया गया है यानी यूजर्स किसी भी डिवाइस से टीवी पर म्यूजिक, वीडियो और ऐप्स को कास्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही टीवी में Google Kids मोड का एक्सेस भी मिलता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों को फिल्टर किया हुआ सेफ कॉन्टेन्ट ही देखने को मिले।
TCL S5400A/S5400A में 32 इंच एचडी रेडी स्क्रीन दी गई है जो HDR 10 सपोर्ट करती है। टीवी में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड टीवी 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और ग्राहकों को 7000 से ज्यादा ऐप्स, 700,000 से ज्यादा मूवी व शो का एक्सेस मिलता है। दोनों टीवी मॉडल माइक्रो-डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो 2304 सेप्रेट ज़ोन में टीवी कॉन्टेन्ट ऐनालिसिस के आधार पर स्क्रीन की ब्राइटनेस व डार्कनेस को एडजस्ट करती है। ये टीवी ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, दो HDMI और यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आते हैं।