tatkal ticket booking confirmation tips and tricks: भारतीय रेलवे हर दिन लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है।याज्ञियों की संख्या बहुत ज्यादा है लेकिन अभी रेलवे के पास इतनी ट्रेंनें नहीं हैं कि सभी को सीटें मिल सकें। अगर आपने पहले से कहीं जाने के लिए अपनी टिकट बुक की है तो आपको ट्रेन में सीट मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको इमरजेंसी में कहीं अचानक जाना पड़ जाए तो बहुत कम ही ऐसा होता है कि ट्रेन में सीट उपलब्ध हो। ऐसे में IRCTC Tatkal Ticket Booking फीचर काफी काम आता है। तत्काल बुकिंग के साथ यात्री एक दिन पहले टिकट बुक कर कन्फर्म सीट पा सकते हैं।

लेकिन कन्फर्म टिकट बुक करना भी इतना आसान नहीं है। कम सीटें और मांग ज्यादा होने के चलते तत्काल कोटा में ट्रेन टिकट बुक करना काफी टेढ़ी खीर है। तत्काल टिकट बुकिंग सिर्फ चंद सेकेंड का खेल होता है और जो इसमें तेजी दिखा देता है, उसे तत्काल टिकट मिल जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स….

Chandra Grahan 2024 Date, Timings: इस दिन लगने जा रहा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा अद्भुत नजारा

tatkal ticket booking confirmation tips

अगर इमरजेंसी नहीं है तो फ्लेक्सिबल रहें

अगर कहीं जाने की इमरजेंसी नहीं है और आप अपनी ट्रैवल डेट्स के साथ फ्लेक्सिबल हो सकते हैं तो कोशिश करें कि वीकेंड (weekends) की जगह वीकडेज (weekdays) में टिकट बुक करें। सप्ताह के बीच में ट्रेन में टिकट मिलने की उपलब्धता मांग कम होने के चलते ज्यादा रहती है।

मल्टीपल डिवाइसेज पर करें कोशिश
कन्फर्म तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए कोशिश भी अलग-अलग तरह से करनी होगी। आप अलग-अलग लॉगइन क्रेडेंशियल के साथ एक समय पर अलग-अलग ब्राउज़र या कंप्यूटर पर टिकट बुक करें। ऐसा करने से भीड़ में कम से कम एक अकाउंट से कन्फर्म टिकट बुक होने की उम्मीद बनी रहती है।

किस देश में iPhone 16 Series के दाम सबसे कम? चेक करें भारत, US, UK, दुबई, कनाडा, चीन, थाइलैंड, फ्रांस, वियतनाम में क्या रेट

पैसेंजर डिटेल्स तैयार रखें
तत्काल टिकट बुक करते समय उन सभी यात्रियों की डिटेल्स जैसे नाम, उम्र आदि तैयार रखें।

पेमेंट ऑप्शन का रखें ध्यान
ध्यान रखें कि IRCTC से तत्काल टिकट बुक करते समय सबसे ज्यादा सावधानी आपको पेमेंट प्रोसेस के दौरान ही बरतनी है। हमने अपने अनुभव से यह देखा है कि तत्काल बुकिंग के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट और UPI पेमेंट करने के सबसे फास्ट और कामयाब तरीके हैं। आप चाहें तो IRCTC Wallet का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बुकिंग एजेंट
अगर आपको लगता है कि आप खुद से तत्काल टिकट नहीं निकाल पाएंगे तो आप बुकिंग एजेंट के पास जा सकते हैं। इन एजेंट के पास खास एक्सेस होता है जिससे वो अपने कोटे से तत्काल टिकट कन्फर्म करवाने में कई बार कामयाब रहते हैं।

समय पर करें लॉगइन
AC कोच के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है, इसलिए 9:58 बजे तक लॉगिन कर लें। वहीं स्लीपर क्लास के लिए सुबह 10:58 बजे लॉगिन कर लें क्योंकि इस कोटे की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।

हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
तत्काल टिकट बुकिंग में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का अहम रोल होता है। तत्काल टिकट बुक करनी है तो ऐसी जगह लॉगइन करें जहां हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन हो।