Tata Sky SD Set-Top Box Price: टाटा स्काई ने भारत में अपने एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। याद करा दें कि फरवरी में टाटा स्काई ने एसडी सेट-टॉप बॉक्स की बिक्री को बंद कर दिया था और कंपनी नए ग्राहकों के लिए केवल एचडी सेट-टॉप बॉक्स को ही बेच रही थी लेकिन एक बार फिर एसडी सेट-टॉप को बॉक्स वापस लाया गया है लेकिन नई कीमत के साथ।
इतना ही नहीं, टाटा स्काई के मल्टी टीवी कनेक्शन चार्ज को भी बढ़ाया गया है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की नई कीमतें आखिर क्या हैं। टाटा स्काई ने एसडी और एचडी (Tata Sky HD Set-Top Box Price) की कीमत 100 रुपये बढ़ा दी है।
टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स मॉडल को 1,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। बता दें कि एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमत के साथ लिस्ट किए जा चुके हैं।
याद करा दें कि इससे पहले ये मॉडल 1,399 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध थे, इसका मतलब कीमत में 100 रुपये का इज़ाफा हुआ है। एचडी और एसडी सेट-टॉप बॉक्स के अलावा ड्रीमडीटीएच की रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि टाटा स्काई ने मल्टी-टीवी कनेक्शन चार्ज को भी 200 रुपये तक बढ़ा दिया है।

Tata Sky SD Set-Top Box Price: जानें, टाटा स्काई के बारे में (फोटो- टाटा स्काई डॉट कॉम)
सेकेंडरी एसडी कनेक्शन का चार्ज अब 1,299 रुपये के बजाय 1,399 रुपये तो वहीं दूसरी तरफ सेकेंडरी एचडी कनेक्शन का चार्ज 999 रुपये के बजाय 1,199 रुपये हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital Tv) के एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों की अगर बात करें तो एयरटेल के एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,300 रुपये है।
Amazon पर 2,799 रुपये में ऐसे मिल सकता है Redmi Note 8! जानें डिटेल्स
अब यूज करें WhatsApp Dark mode, आंखों को देगा राहत और बचाएगा बैटरी, ऐसे करें ऐनेबल