Tata Sky Set Top Boxes: एक बार फिर टाटा स्काई ने भारत में अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें कम कर दी हैं। नए टाटा स्काई ऑफर के तहत टाटा स्काई एचडी सेट-टॉप बॉक्स (Tata Sky HD), टाटा स्काई बिंज+ (Tata Sky Binge+) सेट-टॉप बॉक्स और टाटा स्काई+ एचडी सेट-टॉप बॉक्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

Tata Sky Binge Plus Price: टाटा स्काई बिंज+ की कीमत में 200 रुपये तो वहीं Tata Sky+ HD सेट-टॉप बॉक्स को 400 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

याद करा दें कि सितंबर में हुई कीमत में कटौती के बाद टाटा स्काई बिंज+ को भारत में 2,999 रुपये में बेचा जा रहा था लेकिन अब टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट से इस सेट-टॉप बॉक्स की खरीदी पर चेकआउट के दौरान TSKY200 कूपन का इस्तेमाल करने पर 200 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब ग्राहक इसे 2,799 रुपये में खरीद सकेंगे।

इसके अलावा कुछ अतिरिक्त ऑफर्स भी कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हैं जैसे की Mobikwik या PayZapp के जरिए भुगतान पर 50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स के साथ ग्राहकों को 6 महीने की टाटा स्काई बिंज सर्विस का सब्सक्रिप्शन और 3 महीने का Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की टाटा स्काई बिंज सब्सक्रिप्शन की प्रतिमाह कीमत 299 रुपये है। इसका मतलब फ्री पीरियड समाप्त होने के बाद यूज़र्स को सब्सक्रिप्शन लेने के लिए इतने पैसे खर्च करने होंगे। टाटा स्काई बिंज सब्सक्रिप्शन में आठ ओटीटी ऐप्स जैसे कि Disney+ Hotsar, सननेक्स्ट, Hungama Play, Shemaroo और Eros Now शामिल है।

ये भी पढ़ें- Vi Plan: 360 रुपये से कम में 50GB डेटा, Vodafone Idea के इस प्लान में 1 साल का Zee5 Premium भी फ्री

Tata Sky HD set top box को टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,499 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन खरीदी के दौरान चेकआउट पेज पर TSKY150 कूपन डालकर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और फिर ये सेट-टॉप बॉक्स ग्राहक 1,349 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें- WhatsApp के ये 5 बेस्ट फीचर्स जरूर करें ट्राई, आएंगे आपके बहुत काम

Tata Sky+ HD set-top box को 400 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है और इस सेट-टॉप बॉक्स को 4,999 रुपये के बजाय ग्राहक 4,599 रुपये में खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए टाटा स्काई की वेबसाइट से खरीदी के वक्त चेकआउट के दौरान TSKY400 कूपन डालना होगा। एचडी और इस सेट-टॉप बॉक्स के साथ भी समान मोबिक्विक और PayZapp cashback मिल रहा है।