Tata Sky SD Set Top Box Price, Tata Sky HD Set Top Box Price: टाटा स्काई ने एक बार फिर अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत बढ़ा दी है। Diwali ऑफर के तहत सीमित समय के लिए Tata Sky ने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें 300 रुपये तक कम कर दी थी लेकिन एक बार फिर New Year 2020 से पहले एसडी (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) और एचडी (हाई डेफिनेशन) सेट-टॉप बॉक्स को महंगा कर दिया है। आइए अब आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराते हैं कि न्यू ईयर 2020 से पहले कितने महंगे हुए Tata Sky के सेट-टॉप बॉक्स।

याद करा दें कि दिवाली 2019 ऑफर के तहत टाटा स्काई ने एसडी सेट-टॉप बॉक्स को 1,099 रुपये तो वहीं एचडी सेट-टॉप बॉक्स को 1,199 रुपये में उपलब्ध कराया था। फेस्टिव ऑफर खत्म होने के बाद एक बार फिर Tata Sky ने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है, यानी अब एसडी बॉक्स 1,399 रुपये तो वहीं एचडी बॉक्स 1,499 रुपये में मिलेगा।

टाटा स्काई+ एचडी एसटीबी (Tata Sky+ HD STB Price) की कीमत 9,300 रुपये तो वहीं टाटा स्काई 4के एसटीबी (Tata Sky 4K STB Price) की कीमत 6,400 रुपये है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, यूज़र्स को नया टाटा स्काई सेट-टॉप बॉक्स खरीदने पर अतिरिक्त इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा।

अन्य डीटीएच (DTH) ऑपरेटर जैसे कि एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) और डिश टीवी (Dish TV) नए कनेक्शन के साथ एक महीने के लिए फ्री चैनल पैक मुहैया कराते हैं। लेकिन टाटा स्काई अपने नए यूज़र्स को फ्री सर्विस नहीं दे रही है। इसका मतलब टाटा स्काई (Tata Sky) यूज़र्स को अपने नए डीटीएच सर्विस को शुरू करने के लिए चैनल पैक का चुनाव करना होगा।