Tata Sky Offer, Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) है, इस स्थिति को देखते हुए टाटा स्काई (Tata Sky) अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। ऐसी खबर सामने आई है कि कंपनी अपने यूजर्स को 7 दिनों का बैलेंस लोन ऑफर कर रही है।
रीचार्ज न करा पाने की वजह से टाटा स्काई के जिन ग्राहकों का अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है, उन्हें ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे ग्राहक जिनके टाटा स्काई अकाउंट बैलेंस ना होने की वजह से डिएक्टिवेट हो गए हैं कंपनी उन्हें इस ऑफर की जानकारी के लिए मैसेज भेज रही है।
बता दें कि 8वें दिन लोन अमाउंट डेबिट कर लिया जाएगा। मैसेज में लिखा हुआ है ‘Your Tata Sky a/c is deactive! अगर आप रीचार्ज कराने में असमर्थ हैं तो आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से 080-61999922 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल देने के चार घंटे में आपका अकाउंट क्रेडिट कर दिया जाएगा। रिएक्टिवेशन के लिए सेट-टॉप बॉक्स को ऑन रखें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर सबसे पहले ड्रीमडीटीएच (Dream DTH) द्वारा स्पॉट किया गया था।
देश में Coronavirus Lockdown की स्थिति में टाटा स्काई का यह नया ऑफर कुछ समय के लिए राहत जरूर देगा। याद करा दें कि इस माह के शुरुआत में टाटा स्काई ने अपने एचडी और एसडी दोनों ही सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में इज़ाफा किया था।
Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 8 Pro: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये रेडमी स्मार्टफोन्स

