भारत पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का हब बनकर उभरा है। Google हो या Apple, Xiaomi हो या Samsung- अधिकतर बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां देश में बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही हैं। ऐप्पल आईफोन (Apple iPhone) प्रोडक्शन की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से देश में ‘Made in India’ आईफोन बेचे जा रहे हैं। अब Tata Group देश में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए iPhones की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) द्वारा बनाए गए आईफोन्स भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी बेचे जाएंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने आज (27 अक्टूबर) कहा कि यह प्रोजेक्ट ढाई साल के अंदर पूरा हो जाएगा। और सरकार टाटा ग्रुप व दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को ग्लोबल ब्रैंड्स के साथ साझेदारी की कोशिश में सपोर्ट करेगी।

राजीव चंद्रशेखर ने X (Twitter) पर एक पोस्ट में बताया, ‘आईटी मंत्रालय पूरी तरह से ग्लोबल इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के सपोर्ट में है और उन ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड्स को भी सपोर्ट है जो भारत को ट्रस्टेड मैन्युफैक्चरिंग और टैलेंट पार्टनर बनाना चाहते हैं। यह पीएम मोदी के भारत को ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स पावर बनाने का लक्ष्य है।’

बता दें कि इस डील को ताइवान की Wistron Corp.फैक्ट्री के अधिग्रहण के बाद फाइनलाइज किया गया। विस्ट्रॉन ऐप्पल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है। विस्ट्रॉन ने टाटा ग्रुप को अपनी इंडिया यूनिट को 125 बिलियन डॉलर की एक सौदे में बेच दिया है। बोर्ड अप्रूवल के बाद Wistron InfoComm Manufacturing (India) Private Limited (WMMI)का 100 फीसदी मालिकाना हक अब टाटा ग्रुप के पास होगा।

बता दें कि ऐप्पल की स्ट्रेटजी में यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण है। अभी तक ऐप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए काफी हद तक चीनी फैक्ट्रियों पर निर्भर रही है और दुनिया नए आईफोन्स की शिपिंग और मैन्युफैक्चरिंग सबसे ज्यादा चीन से ही होती है।

बयान में कहा गया, ‘विस्ट्रॉन कॉर्प के निदेशक मंडल ने आज बैठक की और अपनी सहायक कंपनियों एसएमएस इन्फोकॉम (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड और विस्ट्रॉन हांगकांग लिमिटेड को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) के साथ विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूएमएमआई) में सौ प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी।’

दोनों पक्षों के संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद यह सौदा आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेगा। बयान में कहा गया, ‘सौदा पूरा होने के बाद, विस्ट्रॉन विनियमन के अनुसार आवश्यक घोषणाएं करेगी और शेयर बाजारों को जानकारी देगी।’

विस्ट्रॉन की यूनिट बेंगलुरु के पास है। चंद्रशेखर ने टाटा टीम को विस्ट्रॉन का संचालन संभालने के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘टाटा समूह अब भारत से घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए आईफोन बनाना शुरू करेगा।’