कंज्यूमर स्मार्ट वियरेबल बनाने वाले ब्रैंड Swott ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। Amazon Great Indian Festival 2022 सेल में कंपनी ने नई स्मार्टवॉच Armor 007 लॉन्च कर दी है। नई आर्मर स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है और ग्रेट इंडियन फेस्टिव 2022 में इसे 2000 रुपये से कम में उपलब्ध करा दिया गया है।
जर्मनी के इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड ब्लॉपंक्ट ने अपने नए ईयरबड्स BT@09 Hybrid ANC Moksha भारत में लॉन्च किए हैं। Ambient Mode Noise Cancelling के साथ आने वाले इन ईयरबड्स को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Swott Armor 007 Bluetooth Calling Smartwatch Price, Specifications
नई आर्मर 007 स्मार्टवॉच को कंपनी ने 2,490 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे ऐमजॉन से 1990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच को ब्लैक डायल के साथ कई सारे अलग-अलग कलर वाले स्ट्रैप जैसे ग्रीन, ब्लू, रेड, सिल्वर में लिया जा सकता है।
Armor 007 में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं जिसके जरिए यूजर सीधे वॉच से ही कॉल रिसीव और डायल कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम हार्ट रेट सेंसर है। इसमें ऑप्टिकल सेंसर के साथ Blood Oxygen Tracking (Spo2) फीचर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच एचडी फुलटच स्क्रीन दी गई है। वॉच में कुल 24 स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर हैं।
Blaupunkt BTW09 Hybrid ANC Moksha Earbuds Price, Specifications
ब्लॉपंक्ट के इन नए TWS ईयरबड्स की कीमत 3999 रुपये है। इन ईयरबड्स को ऐमजॉन से ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में नए ईयरबड्स से 60 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। ये ईयरबड्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
ब्लॉपंक्ट का कहना है कि इन वायरलेस ईयरबड्स से 10 मिनट की चार्जिंग में ही 4.5 घंटे का प्लेटाइम मिल जाएगा। ये ईयरबड्स टाइप-सी केबल के जरिए Turbovolt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इन-ईयर डिजाइन वाले इन ईयरबड्स का वज़न 80 ग्राम है। ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन वाले इन ईयरबड्स से म्यूज़िक सुनते वक्त बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने का दावा किया गया है। ब्लॉपंक्ट के मुताबिक, इन ईयरबड्स में कुल 6 माइक दिए गए हैं जिनसे म्यूज़िक सुनने और कॉल के दौरान हाइब्रिड ANC टेक्नोलॉजी के साथ क्रिस्टल क्लियर साउंड मिलता है। ऐमजॉन से एसबीआई कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिशत (750 रुपये तक) छूट मिल जाएगी।