Oppo के दो नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Oppo A17, Oppo A77s स्मार्टफोन अब ऑफलाइन मार्केट में खरीदने के लिए देश में उपलब्ध हैं। ओप्पो ए17 एक बजट स्मार्टफोन है और इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ओप्पो ए77एस एक मिड-रेंज फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इन दोनों ही ओप्पो फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo A17, Oppo A77s Price in India
ओप्पो ए17 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 12499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन स्काई ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर में आता है।
वहीं ओप्पो ए77एस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17999 रुपये है। हैंडसेट ब्लैक व ब्लू कलर में मिलता है।
Oppo A77s Specifications
ओप्पो ए77एस में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। ओप्पो के इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है।
ओप्पो ए77एस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का वज़न 187 ग्राम है और मोटाई 7.99 मिलीमीटर है। ओप्पो का यह हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंट है। फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Oppo A17 Specifications
ओप्पो ए17 में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए PowerVR GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए17 में 50 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज होती है। फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। ओप्पो के इस हैंडसेट का वज़न 189 ग्राम और डाइमेंशन 164.2 × 75.6 × 8.3 मिलीमीटर है।
बता दें कि मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इन स्मार्टफोन को देश में खरीद के लिए उपलब्ध होने की जानकारी सबसे पहले दी।