15 अगस्त 1947 के दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। स्वतंत्र भारत का पहला तिरंगा इसी दिन फहराया गया था। 15 अगस्त 2024 को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर देशभर के स्कूल-कॉलेज में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम-प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। स्कूलों में आजादी के इस हवन में अपनी आहुति देने वाले योद्धाओं को याद किया जाता है। हर साल 15 अगस्त का कार्यक्रम लाल किले पर होता है और इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

स्वतंत्रता दिवस के इस खास दिन देशभर में लोग एक-दूसरे को आजादी के इस दिन की बधाई देते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ खास ऐसे व्हाट्सऐप मैसेज, कोट्स और इमेजेज के बारे में जिन्हें आप अपने दोस्तों व परिवार के साथ आजादी के इस खास दिन शेयर कर सकते हैं।

Independence Day 2024: How to download and send stickers from WhatsApp

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाएं। इसके बाद सर्च बार में Independence Day stickers टाइप करें। फिर यूजर्स अपनी पसंद का कोई भी ऐप इंस्टॉल कर सकता है।
स्टेप 2: Independence Day स्टिकर पैक को इंस्टॉल करने के बाद Open Stickers packs पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद यूजर्स Independence Day sticker packs की लिस्ट आप देख सकते हैं, जिसमें से किसी एक को सिलेक्ट करें और स्टिकर को चेक करें।
स्टेप 4: पसंदीदा स्टिकर पैक मिलने के बाद दाहिने तरफ दिखने वाले प्लस के आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: प्लस आइकन पर क्लिक करने के बाद इसमें व्हाट्सऐप ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 4: सिलेक्ट करने के बाद Add और कैंसिल करने का विकल्प नजर आएगा, जिसमें से Add को सिलेक्ट करें।

Independence Day 2024 Wishes

1.भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान…
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

2.आया स्वतंत्रता दिवस महान
हर चहरे पर है मुस्कान
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान।
Happy Independence Day

3.कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें लांघ कर आते हैं यहां दफ़न होने के लिए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

4.यह दिन है अभियान का
भारत माता के मान का
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

5.कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं…
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

Independence Day 2024 Wishes Images

 Swatantrata Diwas ki hardik shubhkamnaye
Swatantrata Diwas ki hardik shubhkamnaye sticker,
Independence Day whatsapp sticker
Swatantrata Diwas ki hardik shubhkamnaye 2024