Happy Independence Day 2025 (Swatantrata Diwas) WhatsApp Wishes Stickers: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में लोग एक-दूसरे को आज़ादी की शुभकामनाएं भेजते हैं, और हर कोई चाहता है कि उसका संदेश सबसे अलग और खास हो। इस खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं कुछ यूनिक व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेज, इमेजेज, स्टिकर्स और कोट्स, जिन्हें आप ऑनलाइन शेयर करके अपने दोस्तों, परिवार और परिचितों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं।
Happy Independence Day 2024 Wishes Stickers
आप व्हाट्सऐप पर मजेदार तरीके से स्टिकर्स के जरिए आजादी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे व्हाट्सऐप पर Independence Day stickers डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन शानदार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे
स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Stoe या Apple App Store पर जाएं और फिर सर्च बार में Indian Independence Day Stickers या Sticker.ly लिखकर सर्च करें। इन ऐप्स में आपको कई अलग-अलग तरह के Independence Day थीम वाले स्टिकर पैक मिल जाएंगे।
स्टेप 2: ऐप इंस्टॉल करने के बाद, इसे ओपन करें। अब यहां आपको कई Independence Day स्टिकर पैक मिल जाएंगे।
स्टेप 3: अब उस स्टिकर पैक को सिलेक्ट करें जिसे आप यूज करना चाहते हैं और फिर Add to WhatsApp पर टैप करें। इसके बाद ये स्टिकर्स आपके व्हाट्सऐप अकाउंट में इंटिग्रेट हो जाएंगे।
स्टेप 4: अब किसी भी व्हाट्सऐप चैट में जाएं, इमोजी आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर टैब में जाएं। यहां आपको अब नए ऐड होने वाले Independence Day stickers मिल जाएंगे।
Happy Independence Day 2024 Wishes
मुझे तन चाहिए, ना मन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं, मातृभूमि के लिए,
जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई!
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिंदुस्तान!
वतन के आबरू का पास देखें कौन करता है,
सुना है आज मकतल में हमारा इम्तहां होगा।
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशां होगा।