Starlink-UIDAI Partnership: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink को भारत में हाल ही में ऑपरेशनल लाइसेंस मिला था। और अब स्टारलिंक के लिए Aadhaar से e-KYC करने की जानकारी सामने आई है। Elon Musk की Starlink अब भारत में Aadhaar e-KYC के जरिए ग्राहक ऑनबोर्डिंग करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कहा कि Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने Starlink Satellite Communication Pvt Ltd के साथ नई साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद यह ग्लोबल सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर भारत में ग्राहकों की वेरिफिकेशन के लिए आधार-आधारित ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकेगा।

इस फैसले से ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पेपरलेस और सुरक्षित हो जाएगी। यह प्रक्रिया Know Your Customer (KYC) स्टैंडर्ड के अनुरूप होगी। मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आधार इस प्रक्रिया को “स्मूथ, सिक्योर और सीमलेस” बनाएगा।

Google Pixel 10 Pro Fold भारत में लॉन्च, कीमत 1,72,999 रुपये, जानें कब से होगी सेल

इस इंटीग्रेशन को मंत्रालय ने भारत के डिजिटल आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के बीच “शक्तिशाली तालमेल” बताया है। आधार e-KYC की मदद से स्टारलिंक अब देशभर में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करते समय घरों, कारोबारों और संस्थानों को बहुत तेजी से ऑनबोर्ड कर सकेगा।

हालांकि, UIDAI ने स्पष्ट किया है कि यूजर्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन पूरी तरह से स्वैच्छिक रहेगा और यह मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा। इसके साथ ही, Starlink को Sub-Authentication User Agency (Sub-AUA) और Sub-eKYC User Agency (Sub-KUA) के रूप में नामित किया गया है।

ऑनलाइन गेमिंग बिल क्या है? रियल मनी गेम्स पर पूरी पाबंदी, एंडोर्समेंट पर पेनल्टी और बिना वारंट छापेमारी, समझें सबकुछ

मंत्रालय ने आगे जोर देकर कहा कि आधार, भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव है और यह व्यवस्था लोगों की जिंदगी और कारोबार करने की प्रक्रिया को आसान बनाने में एक कैटेलिस्ट (प्रेरक शक्ति) बन गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि आधार का फेस ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशन अपनी सरलता और सुविधा के चलते संख्या धारकों (number holders) के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि किसी ग्लोबल सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर द्वारा आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की स्केलेबिलिटी (विस्तार क्षमता) और विश्वसनीयता को दर्शाता है।

FAQ

भारत के ग्राहकों के लिए क्या फायदे
-जल्दी और आसान कनेक्शन।
-बिना डॉक्यूमेंटेशन के पेपरलेस ऑनबोर्डिंग।
-दूरदराज़ इलाकों में तेज़ इंटरनेट एक्सेस।

Starlink क्या है और भारत में इसकी भूमिका
-Elon Musk की कंपनी SpaceX का प्रोजेक्ट Starlink।
-भारत के दूरदराज इलाकों में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य।
-सैटेलाइट इंटरनेट मार्केट में बड़ी गेम-चेंजर कंपनी।

UIDAI और Aadhaar e-KYC का महत्व
-आधार-आधारित वेरिफिकेशन से कस्टमर ऑनबोर्डिंग होगा सुरक्षित और आसान।
-पेपरलेस प्रोसेस से समय और लागत की बचत।
-KYC नॉर्म्स के अनुरूप प्रोसेस।